CBSE 12th Result 2018: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप, 500 में से आए 499 मार्क्स

12वीं के रिज़ल्ट सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी हुए. इस बार CBSE के 12वीं के नतीजे  www.google.com गूगल के सर्च पेज पर भी उपलब्‍ध हैं. 

CBSE 12th Result 2018: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप, 500 में से आए 499 मार्क्स

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में नोएडा के एक स्कूल की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है

नई दिल्ली:

CBSE Class 12th के रिज़ल्ट आ गए हैं. सभी रीज़न के परिणाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एक साथ घोषित किए. रिज़ल्ट सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी हुए. इस बार CBSE के 12वीं के नतीजे  www.google.com गूगल के सर्च पेज पर भी उपलब्‍ध हैं. नोएडा के एक स्कूल की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है. इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 83.01 रहा, वहीं पिछले वर्ष यह 82.02 प्रतिशत था. सीबीएसई मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि लड़कियों ने इस बार भी लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 88.31 वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.99 रहा. मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह नोएडा के स्टेप बाई स्टेप स्कूल से मानविकी विषय की छात्रा हैं. उन्हें 500 अंकों में से 499 मिले हैं. मेघना ने अंग्रेजी (कोर) में 99, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान में 100-100 अंक हासिल किए हैं.

दूसरा स्थान अनुष्का चांद का रहा जो गाजियाबाद के स्कूल में पढ़ती हैं. वह भी मानविकी विषय की छात्रा हैं और उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. अनुष्का को अंग्रेजी (कोर) में 100 में से 98 और इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और राजनीति विज्ञान में पूरे 100 अंक मिले है. अधिकारियों ने बताया कि सात छात्र तीसरे स्थान पर हैं जिन्हें 500 में से 497 अंक हासिल हुए हैं.

सबसे अच्छे नतीजे केरल के त्रिवेंद्रम से रहे जहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.32 रहा. इसके बाद 93.87 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान चेन्नई क्षेत्र का है. उन्होंने बताया कि तीसरा स्थान दिल्ली का है जहां कुल 89 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

CBSE 12th Result: तस्वीरों में जानें सीबीएसई टॉपर Meghna Srivastava के बारे में खास बातें

गूगल पर अपना रिज़ल्ट देखने के लिए www.google.com पर CBSE, CBSE results' या 'CBSE class 12 results' इन तीनों में से कोई भी की-वर्ड डालने पर एक पेज़ खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर और जन्‍म तारिख डालकर नतीजा देखा जा सकता है. इसके अलावा ऑफलाइन SMS और Call के जरिए भी आप परिणाम देख सकते हैं. CBSE 12th के नतीजे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से ऐसे करें चेक


सीबीएसई रिजल्ट LIVE UPDATE: 

CBSE 12th Result: बेटियों ने मारी बाज़ी, मेघना श्रीवास्तव और अनुष्का चंद्रा समेत TOP 6 में सिर्फ लड़कियां​

1:16 pm : इस साल सीबीएसई 12वीं का रिज़ल्ट 83.01% रहा है.  

1:05 pm : मेघना श्रीवास्तव के सीबीएसई 12वीं में आए 500 में से 499 मार्क्स. 

CBSE 12th टॉपर Meghna Srivastava का सक्सेस मंत्र, VIDEO में जानें 99.8% मार्क्स का राज़​

12:56 pm : पिछले साल के मुकाबले इस साल 2018 में सीबीएसई की रिज़ल्ट में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 

12: 54 pm : तीसरे नम्बर पर इस साल एक नहीं बल्कि 7 बच्चे हैं. सातों के नम्बर 500 में से 497 आए हैं. 

UK Board Result 2018: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट ऐसे करें चेक

12:52 pm : इस बार एनसीआर की लड़कियों ने मारी बाज़ी. टॉपर नोएडा से तो सेकेंड टॉपर गाज़ियाबाद से बनीं. 

12:35 pm : सेकेंड टॉपर भी इस बार लड़की ही है. उनका नाम है अनुष्का चंद्रा. अनुष्का गाजियाबाद के S.A.J स्कूल से हैं. इनके मार्क्स आए हैं 99.6%. इनके 500 में से 498 मार्क्स आए हैं. 

12:34 pm :  सीबीएसई 12वीं कक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप. मेघना नोएडा के Step By Step School, Sector 132 से हैं. हासिल किए 99.8 प्रतिशत मार्क्स. 

12:20 pm : CBSE Class 12th के रिज़ल्ट हुए घोषितयहां क्लिक करें चेक

11:52 am :  CBSE Class 12th के रिज़ल्ट दोपहर 12:30 के बाद कभी भी आ सकते हैं!

11:43 am : 12वीं के सीबीएसई रिज़ल्ट दोपहर तक आने की उम्मीद. 

10:48 am : सीबीएसई रिज़ल्ट वेबसाइट http://cbse.nic.in/ हुई स्लो. 

Google पर CBSE लिखते ही ये विंडो खुलेगी, इसमें अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर और जन्म तारिख डालकर ऐसे करें चेक.
cbse


10:37 am : 10वीं कक्षा के नतीजे अगले हफ्ते आने की उम्मीद. 

9:37 am:  12वीं के सभी 10 रीज़नों के रिज़ल्ट आएगें आज. 

8:35 am :  11,86,306 छात्रों के रिज़ल्ट आएंगे आज, दोपहर 12 बजे से पहले आने की उम्मीद. 

8:00 am :  CBSE board 12वीं के नतीजे कुछ देर में ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे. 

25 मई 5:44 pm:  मानव संसाधन मंत्री (MHRD) के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए रिज़ल्ट की तारिख बताई और सभी 12वीं के छात्रों को ऑल द बेस्ट कहा.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com