DU 6th Cut Off List 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छठी कट ऑफ पर 20 जुलाई तक होंगे एडमिशन

डीयू ने छठी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. छठी कट ऑफ के आधार पर 18 से 20 जुलाई तक एडमिशन होंगे.

DU 6th Cut Off List 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छठी कट ऑफ पर 20 जुलाई तक होंगे एडमिशन

DU Cut Off: छठी कट ऑफ के आधार पर 18 से 20 जुलाई तक एडमिशन होंगे.

खास बातें

  • डीयू ने छठी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है.
  • छठी कट ऑफ के आधार पर 18 से 20 जुलाई तक एडमिशन होंगे.
  • डीयू में अभी भी कई सीटें खाली हैं.
नई दिल्ली:

DU 6th Cut Off: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने छठी कट ऑफ लिस्ट (Du 6th cut off list 2018) जारी कर दी है. स्टूडेंट्स छठी कट ऑफ लिस्ट डीयू (DU) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. छठी कट ऑफ के आधार पर 18 से 20 जुलाई तक एडमिशन होंगे. रामजस कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में एडमिशन के लिए 94.25 फीसदी कट ऑफ गई है. रामजस कॉलेज में बीए प्रोग्राम अनारक्षित वर्ग के लिए 93.75 फीसदी कट ऑफ गई है. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बी कॉम ऑनर्स में अनारक्षित वर्ग के लिए एडमिशन बंद कर दिए गए हैं. हिंदू कॉलेज की छठी लिस्ट में सभी कोर्सेज में एडमिशन बंद कर दिए गए हैं, यहां आरक्षित वर्गों के लिए अभी भी कई कोर्सेज में एडमिशन (Du admission 2018) खुले हैं.

गार्गी कॉलेज में बीकॉम, बी कॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स अंग्रेजी में एडमिशन ओपन हैं. पीजीडीएवी ईवनिंग कॉलेज में बी कॉम ऑनर्स में एडमिशन के लिए 89 फीसदी कट ऑफ गई है. यहां बीए प्रोग्राम, बीएससी मैथमेटिक्स, बीए हिंदी और बीए पॉलिटिकल साइंस में आरक्षित वर्गों के लिए ए़डमिशन ओपन हैं. 

DU 6th Cut Off List 2018: श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, रामजस कॉलेज और हिंदू कॉलेज समेत इन कॉलेजों ने जारी की छठी कट ऑफ

मिरांडा हाउस में बीए इंग्लिश ऑनर्स में 96.25 फीसदी कटऑफ गई है. वहीं, किरोड़ीमल कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन के लिए 96 फीसदी कट ऑफ गई है. आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी पांचवीं कट ऑफ लिस्ट (DU 5th Cut Off List) 11 जुलाई  को जारी की थी. पांचवी कटऑफ के आधार पर एडमिशन 12 से 14 जुलाई तक हुए थे. पांचवीं कट ऑफ जारी होने के बाद डीयू को करीब 56 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स मिल चुके हैं. 

UPSC Mains Exam 2018: यूपीएससी मेन्‍स क्रैक करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्‍स, जरूर मिलेगी सक्‍सेस

VIDEO: शिक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर हम कितने गंभीर?


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com