DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में चौथी कट-ऑफ के बाद 63,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक 63,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन कराया है.

DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में चौथी कट-ऑफ के बाद 63,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन

DU Admission 2019: डीयू ने EWS कोटे के तहत सीटों की संख्या 10 फीसदी बढ़ाई है.

नई दिल्ली:

DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अब तक 63,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन कराया है. आंकड़ों के अनुसार 63,000 से अधिक स्टूडेंट्स चौथी कट-ऑफ (DU Cut Off) के बाद एडमिशन ले चुके हैं. वहीं 1697 स्टूडेंट्स ने एडमिशन वापस लिया है. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरी कट-ऑफ के बाद 52,813 स्टूडेंट्स ने एडमिशन कराया था. इस साल यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में EWS कोटे के तहत सीटों की संख्या 10 फीसदी बढ़ाई है.

वहीं, मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी किया. एंट्रेंस रिजल्ट के साथ DUET Exam की आंसर-की भी जारी की गई.

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वे du.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए फॉर्म नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
MP के उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा के विकास के लिए कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से किया समझौता
BPSC ने गलत प्रश्न पर जताया खेद, सरकार कराएगी जांच