सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि सीबीएसई यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) का आयोजन 5 नवंबर को करने जा रहा है. जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए अप्लाई किया है, उनकी तैयारियां लगभग आखिरी दौर में है. एग्जाम के कुछ दिन पहले तनाव हाई लेवल पर होता है और बहुत सारे छात्र इसे हैंडल नहीं कर पाते हैं. इस कारण वे पढ़ी चीजें भूल जाते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि स्टूडेंट्स को एग्जाम के पहले आपको क्या करना चाहिए.
ज्यादा तरह के किताब भटकाते हैं दिगाम :
एग्जाम के पहले ज्यादातर स्टूडेंट्स की आदत होती है कि वो तैयारी के लिए अलग-अलग किताबें पढ़ते हैं, लेकिन नेट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा तरह की किताबों को पढ़ने से दिमाग भटकता है और आप कंसन्ट्रेट नहीं कर पाते हैं.
ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट में हों शामिल :
एग्जाम से कुछ दिन पहले तैयारी के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है कि ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट में शामिल हों और सैंपल पेपर्स को सॉल्व करें. इससे आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करने की शक्ति तो बढ़ेगी ही, साथ ही आपका टाइम मैनेजमेंट भी बेहतर होगा.
शॉर्टकर्ट ट्रिक अपनाएं :
नेट की परीक्षा में सवालों को हल करने के लिए कम समय में ज्यादा सवाल हल करने के लिए शॉर्टकर्ट तरीकों को अपनाएं. मॉक टेस्ट देते समय शॉर्टकर्ट तरीकों की भी प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करें. इससे आप निर्धारित समय में सभी सवालों को सॉल्व कर पाएंगे.
वीडियो- प्राइम टाइम : शिक्षा सरकार की प्राथमिकता में कहां?
Advertisement
Advertisement