राष्ट्रपति उत्कल विश्वविद्यालय के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 8 दिसंबर को ओडिशा के उत्कल विश्वविद्यालय (Utkal University) के प्लैटिनम जुबली को चिन्हित करने के लिए आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

राष्ट्रपति उत्कल विश्वविद्यालय के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्‍ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 8 दिसंबर को ओडिशा के उत्कल विश्वविद्यालय (Utkal University) के प्लैटिनम जुबली को चिन्हित करने के लिए आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसकी घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू ने एक कार्यक्रम में रविवार को की. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित था.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उच्च शिक्षा और अनुसंधान में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए पूर्व छात्र संघ कोष बनाने का सुझाव दिया और इसके लिए अपना एक साल का वेतन दान करने का संकल्प लिया. पूर्व छात्र प्रधान ने कहा कि पूर्व छात्रों को उत्कल विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.

विश्वविद्यालय के पांच दिवसीय समारोह का उद्घाटन करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि विश्वविद्यालय में छह उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.

अन्य खबरें
ICAR NET परीक्षा हुई स्थगित, जानिए अब कब होगी परीक्षा
CLAT 2020: क्‍लैट एग्जाम की तारीख जारी, परीक्षा में किए गए ये बड़े बदलाव

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)