RBSE Board Result 2018: अगले हफ्ते आ सकते हैं 10वीं और 12वीं के नतीजे

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) से अगले हफ्ते 12वीं और 10वीं कक्ष के बोर्ड एग्‍जाम के रिजल्‍ट घोषित कर सकता है.

RBSE Board Result 2018: अगले हफ्ते आ सकते हैं 10वीं और 12वीं के नतीजे

RBSE Board Result 2018: अगले हफ्ते आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) से अगले हफ्ते 12वीं और 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्‍जाम के रिजल्‍ट घोषित कर सकता है. हालांकि परिणाम घोषित करने की फिलहाल कोई डेट फाइनल नहीं हुई है. बोर्ड परीक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे.

यह भी अनुमान लगाया गया है कि 12वीं क्‍लास के आर्ट्स स्‍ट्रीम के छात्रों के रिजल्‍ट साइंस और कॉमर्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट से पहले घोषित किए जाएंगे. आर्ट्स स्‍ट्रीम में अन्य दो स्‍ट्रीम की तुलना में अधिक छात्र रजिस्‍टर हैं. पिछले साल भी बोर्ड ने स्‍भी स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट अलग-अलग जारी किए थे.

HPBOSE के 10वीं क्‍लास के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

राजस्थान में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त हुई. इस साल 12वीं कक्षा में लगभग 826278 छात्र रजिस्‍टर हुए थे, जिनमें से 42,665 कॉमर्स स्‍ट्रीम से थे, वहीं 246,254 छात्र विज्ञान धारा से थे और 537359 छात्र आर्ट स्‍ट्रीम से थे.

10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से 4 अप्रैल, 2018 तक आयोजित की गई थी. 10वीं कक्षा के रिजल्‍ट अगले हफ्ते आने की संभावना है. 2017 में, 10वीं बोर्ड के परिणामों की घोषणा जून में हुई थी.
 


हाल ही में, राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं. 5वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा डीआईईटी द्वारा जारी की गई थी.
 
करियर से संबंधित अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com