Teacher's Day 2018: क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? जानिए टीचर्स डे से जुड़ी हर बात

देश भर में शिक्षक दिवस 2018 (Teachers' Day 2018) मनाया जा रहा है. शिक्षक दिवस के दिन स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को गिफ्ट्स देते हैं. 

Teacher's Day 2018: क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? जानिए टीचर्स डे से जुड़ी हर बात

शिक्षक दिवस 2018

खास बातें

  • शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है.
  • सर्वेपल्लि राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को होता हैं.
  • शिक्षक दिवस पर स्टूडेंट्स टीचर्स को गिफ्ट देते हैं.
नई दिल्ली:

देश भर में शिक्षक दिवस 2018 (Teachers' Day 2018) मनाया जा रहा है. शिक्षक दिवस के दिन स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को गिफ्ट्स देते हैं. स्टूडेंट्स अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान को प्रकट करते हैं. पूर्व राष्ट्रपित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)  के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म 5 सितंबर 1888 को दक्षिण भारत के तिरुत्तनि स्थान में हुआ था. वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति और पहले उप-राष्ट्रपति थे. उन्हें 1954 में भारत रत्न से नवाजा गया था. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया था. उनका कहना था कि जहां कहीं से भी कुछ सीखने को मिले उसे अपने जीवन में उतार लेना चाहिए. वह पढ़ाने से ज्यादा छात्रों के बौद्धिक विकास पर जोर देने की बात करते थे. 


Teacher's Day Celebrations Live Updates:


5 सितंबर 2018, 2:07 pm: योगी सरकार पर मानदेय बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की. लखनऊ के हजरतगंज में शिक्षकों ने बाल मुंडवाकर भीख मांगी.

protest, lucknow protest, teacher's day

5 सितंबर 2018, 1:37 pm:  शिक्षक दिवस पर लखनऊ की सड़कों पर शिक्षकों ने बाल मुंडवाकर प्रदर्शन किया.
 
acv6m9c


5 सितंबर 2018, 12:37 pm:  उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शिक्षकों को बधाई दी.
5 सितंबर 2018, 12:18 pm: हरियाणा के मेवात के एक ऐलिमेंट्री स्कूल के हेडमास्टर की पीएम मोदी ने ट्वीट कर तारीफ की हैं. हेडमास्टर बसरुद्दीन खान ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्हें नेशनल टीचर अवॉर्ड दिया गया है. Teacher's Day 2018: शिक्षक दिवस पर योगी का बड़ा ऐलान, जल्द होगी 97 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती

5 सितंबर 2018, 11:52 am: मानव संसाधन मंत्रालय ने नेशनल टीचर अवॉर्ड विजेताओं को बधाई दी. Teacher's Day Quotes: सफलता की राह दिखाते हैं Sarvepalli Radhakrishnan के ये 10 विचार

5 सितंबर 2018, 11:32 am: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शिक्षकों को बधाई दी.  ​5 सितंबर 2018, 11:26 am: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीव कर लिखा, ''शिक्षक दिवस पर मैं डॉ. एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और देश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देता हूं. राष्ट्र-निर्माण में और ज्ञान, शान्ति एवं सौहार्द से पूर्ण दुनिया के निर्माण में हमारे महान गुरु हमारी सहायता और मार्गदर्शन करें.'' 5 सितंबर 2018, 11:14 am:  भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. 

Teacher's day 2018 Google Doodle: सर्वपल्ली राधाकृष्णन को अंग्रेजों ने दी थी 'सर' की उपाधि, जानिए 5 खास बातें

5 सितंबर 2018, 11:08 am:  उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शिक्षक दिवस (Teachers' Day) से एक दिन पहले यूपी के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों को सातवें वेतनमान लागू करने को मंजूरी दे दी है. 

VIDEO: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने माना, नौकरियों को लेकर है संकट


अन्य खबरें
Teacher's Day Quotes: सफलता की राह दिखाते हैं Sarvepalli Radhakrishnan के ये 10 विचार
शिक्षक दिवस 2018: जब कृष्ण ने गुरु की तरह अर्जुन को रणभूमि में दिया था उपदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com