जॉब टिप्सः नई जॉब ज्वाइन करने से पहले कभी न करें ये 5 गलतियां

हर एक ऑफिस में कुछ ऐसे लोग मौजूद होते हैं, जिनसे आपकी कभी नहीं बनती. जॉब छोड़ते वक्त आपको एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि, पुराने ऑफिस के अपने साथियों से रिश्ते खराब करने से किसी का करियर नहीं बनता, इसलिए ध्यान रहे जब भी आप जॉब छोड़ें तो पुरानी कंपनी के किसी भी कर्मचारी के साथ मन में कोई भी गिला शिकवा न रखें.

जॉब टिप्सः नई जॉब ज्वाइन करने से पहले कभी न करें ये 5 गलतियां

नई दिल्ली:

करियर में आगे बढ़ने के लिए नौकरी बदलना बेहद जरूरी है, लेकिन जॉब चेंज करते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी आप पुरानी नौकरी छोड़ें उसे हमेशा एक 'हैप्पी नोट' पर ही छोड़ें. एक अच्छा करियर पाने के लिए आपका पिछली नौकरियों में की गई गलतियों से सीखना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में जानिए कौन सी हैं वो पांच गलतियां जिनसे जॉब चेंज करते वक्त आपको बना कर रखनी चाहिए दूरी...

जॉब रोल की सही जानकारी दें
जब भी आप अपनी नई जॉब के लिए सीवी आगे भेजें तो उसमें अपनी मौजूदा कंपनी में जॉब रोल को लेकर सोच समझ कर लिखें. अगर आप अपने सीवी में कोई भी बात झूठ या फिर घुमा-फिरा कर लिखते हैं तो उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है. आज के समय में ज्यादातर नियोक्ता थर्ड-पार्टी से वेरीफिकेशन कराते हैं. यहां तक की जिस कंपनी में आपने जॉब के लिए अपलाई किया है, वहां कि एचआर टीम भी आपकी मौजूदा कंपनी के नियोक्ता से बात करती है. इसलिए जितना हो सके सीवी में दी गई जानकारियों को सही लिखे.

सब से बना कर रखें
हर एक ऑफिस में कुछ ऐसे लोग मौजूद होते हैं, जिनसे आपकी कभी नहीं बनती. जॉब छोड़ते वक्त आपको एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि, पुराने ऑफिस के अपने साथियों से रिश्ते खराब करने से किसी का करियर नहीं बनता, इसलिए ध्यान रहे जब भी आप जॉब छोड़ें तो पुरानी कंपनी के किसी भी कर्मचारी के साथ मन में कोई भी गिला शिकवा न रखें.
 

बकाया बिल
जब भी आप जॉब छोड़ने वाले हों तो अपने बकाया रिइंबर्समेंट्स, ट्रेवल या फिर मेडिकल बिल्स जरूर ले लें, क्योंकि एक बार जॉब छोड़ने के बाद ये चीजें पुरानी कंपनी से इतनी आसानी से नहीं मिलती हैं. इसलिए जॉब छोड़ने से पहले पुरानी कंपनी में अपना एक भी पैसा न छोड़ें.

आखिरी दिन बताएं
मौजूदा कंपनी में जॉब छोड़ने की बात से आपको अपने बॉस से पॉजीटिव या फिर नेगेटिव दोनों ही प्रतिक्रियाएं मिल सकती हैं. अगर आप चाहते हैं कि सारे काम सुख-शांति से हो जाएं, तो इसके लिए आपको अपने आखिरी वर्किंग डे के दिन जॉब छोड़ने की बात बतानी चाहिए. साथ ही आप सोशल मीडिया पर भी ये जानकारी शेयर कर सकते हैं और इस दौरान पुरानी कंपनी की थोड़ी सी तारीफ भी आपका काम आसान बना सकती है.

ऑफिस प्रॉपर्टी को न पहुंचाए नुकसान
ऑफिस प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना या फिर ऑफिस की कोई भी चीज अपने साथ ले जाना सही नहीं है. जब भी आप जॉब छोड़ते हैं तो हमेशा अपनी कंपनी से जुड़ी चीजों को वापस देकर जाएं. आपको सारे डेटा, क्लियरेंस सर्टीफिकेट जैसी चीजें सही ढंग से हैंडओवर कर के जानी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मार्केट में आपका इमप्रेशन खराब जाता है.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com