16 नवंबर से शुरू होगा श्रीलंकाई टीम का भारत दौरा, बीसीसीआई ने जारी किया सीरीज का कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत दौरे पर आ रही श्रीलंका टीम के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया.

16 नवंबर से शुरू होगा श्रीलंकाई टीम का भारत दौरा, बीसीसीआई ने जारी किया सीरीज का कार्यक्रम

श्रीलंकाई टीम (फाइल फोटो)

खास बातें

  • नवंबर में भारत दौरे पर आ रही है श्रीलंकाई टीम
  • इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे
  • बीसीसीआई ने जारी किया सीरीज का कार्यक्रम
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भारत दौरे पर आ रही श्रीलंका टीम के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया. श्रीलंका 16 नवंबर से 24 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेगी, जहां वह तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. मेहमान टीम दौरे की शुरुआत अभ्यास मैच से करेगी जो 11 से 13 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी इसी मैदान पर 16 से 20 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: INDvsAUS T20: वनडे की हार को भुलाकर नई सोच के साथ उतरेगी ऑस्‍ट्रेलिया टीम

दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में 24 से 28 नवंबर के बीच खेला जाएगा. तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की मेजबानी दिल्ली करेगी जो दो दिसंबर से छह दिसंबर के बीच खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 10 दिसंबर को होगा. सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमें मोहाली में 13 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. वहीं, विशाखापट्टनम ने 17 दिसंबर को आखिरी वनडे खेला जाएगा. 

VIDEO:BCCI ने किया धोनी को पद्मभूषण के लिए नामांकित
तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत कटक में 20 दिसंबर से होगी. दूसरा मैच इंदौर में 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. तीसरे मैच की मेजबानी मुंबई को मिली है. यह मैच 24 दिसंबर को खेला जाएगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com