CSK vs RCB: कुछ ही देर में आमने सामने होंगे विराट और धोनी के वीर, जानिए पिच और अन्य पहलुओं के बारे में

CSK vs RCB: चेन्नई टीम में हरफनमौला केदार जाधव का पत्ता कट सकता है जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. चेन्नई को जीत के करीब पहुंचकर दस रन से पराजय झेलनी पड़ी और जाधव की रक्षात्मक बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई.

CSK vs RCB: कुछ ही देर में आमने सामने होंगे विराट और धोनी के वीर, जानिए पिच और अन्य पहलुओं के बारे में

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा

दुबई:

लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का इंडियन प्रीमियर लीग में अब से कुछ ही देर बाद  विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मुकाबला होगा तो नजरें दोनों टीमों के बल्लेबाजों पर लगी होंगी. चेन्नई टीम में हरफनमौला केदार जाधव का पत्ता कट सकता है जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दिलाने में नाकाम रहे थे. चेन्नई को जीत के करीब पहुंचकर दस रन से पराजय झेलनी पड़ी थी और जाधव की रक्षात्मक बल्लेबाजी की काफी आलोचना हुई.  चलिए मैच को लेकर पिच रिपोर्ट सहित तमाम अहम बातों के बारे में जान लीजिए

पिच रिपोर्ट 

दुबई में पिच बैटिंग के लिए बहुत ही आदर्श रही है. और बल्लेबाजों ने पिच पर बैटिंग का पूरा लुत्फ उठाया है. अभी तक इस पिच पर हालिया मैचो में दो बार 190 से ऊपर का स्कोर बना है. 


यह भी पढ़ें:  कोहली आईपीएल में 7 छक्के जमाते ही पूरा करेंगे छक्कों का दोहरा शतक, बनाएंगे 'विराट' रिकॉर्ड

मौसम 

मौसम को लेकर आप को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मौसम हरा-भरा रहेगा और बारिश होगी जरूर, लेकिन यह चौकों-छक्कों की होगी.

मैदान के आंकड़े 

कुल मैच: 61

पहले बैटिंग करने वाले की जीत: 34 (55 %)

पहले गेंदबाजी करने वाले की जीत: 26 (42%)

पहली पाली का औसत स्कोर: 144 

दूसरी पाली का औसत स्कोर: 122

सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 211/3

न्यूनतम स्कोर:  71/10

सर्वश्रेष्ठ चेज: 183/5

न्यूनतम बचाव: 134/7
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​