Ind vs Aus: कुछ ऐसी प्रतिक्रिया टिम पेन ने दी गावस्कर की कड़ी आलोचना पर

Aus vs Ind: यह पूछने पर कि क्या उन्होंने गावस्कर की टिप्पणी सुनी है, पेन ने कहा,‘मैंने सुना लेकिन मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता. मेरा सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ वाकयुद्ध का कोई इरादा नहीं है.’ गावस्कर ने तीसरे टेस्ट के बाद यह भी कहा था कि टिम पेन (Tim Paine) को सीरीज खत्म होने के बाद कप्तानी से हटा देना चाहिए. 

Ind vs Aus: कुछ ऐसी प्रतिक्रिया टिम पेन ने दी गावस्कर की कड़ी आलोचना पर

Aus vs Ind: गावस्कर ने कुछ दिन पहले टिम पेन की तीखी आलोचना की थी

ब्रिस्बेन:

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) का सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ वाकयुद्ध में पड़ने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी को लेकर भारत के इस महान बल्लेबाज के आकलन से वह रत्ती भर भी चिंतित नहीं हैं. सिडनी टेस्ट के दौरान पेन ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर छींटाकशी की थी जिसके बाद गावस्कर ने कहा था कि राष्ट्रीय टीम के कप्तान को यह शोभा नहीं देता और बतौर कप्तान पेन के दिन गिनती के बचे हैं. यह पूछने पर कि क्या उन्होंने गावस्कर की टिप्पणी सुनी है, पेन ने कहा,‘मैंने सुना लेकिन मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता. मेरा सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ वाकयुद्ध का कोई इरादा नहीं है.' गावस्कर ने तीसरे टेस्ट के बाद यह भी कहा था कि टिम पेन (Tim Paine) को सीरीज खत्म होने के बाद कप्तानी से हटा देना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: क्रुणाल पंड्या-दीपक हुड्डा के बीच विवाद पर भड़क उठे इरफान पठान, ट्वीट कर बोले-जांच करे BCA

उन्होंने कहा,‘वह अपनी राय रखने के लिये स्वतंत्र हैं लेकिन मुझे रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता. सनी को जो कहना है, वह कहते रहें लेकिन आखिर में मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है.' पेन ने अपने आचरण के लिये सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा कि अब आगे से वह चेहरे पर मुस्कुराहट लिये खेलते रहेंगे. उन्होंने कहा ,‘अपने पूरे कैरियर में 99 प्रतिशत मैं इत्मीनान से रहा हूं. उससे ही मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाता हूं. उस दिन मैं आवेग में आ गया था.'


यह भी पढ़ें:  चौथे टेस्ट में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, 2 बदलाव होने की संभावना

पेन ने कहा ,‘मैने दर्शकों की तरफ देखा और मुझे महसूस हुआ कि मैं टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर रहा हूं. मैने हमेशा इसका सपना देखा था. मैं काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलूंगा और जीतने के इरादे से ही खेलूंगा.' यह पूछने पर कि क्या वह छींटाकशी जारी रखेंगे. पेन ने कहा,‘मैं स्वाभाविक खेल दिखाऊंगा. मैं हमेशा शांतचित्त होकर खेलता आया हूं. उस दिन थोड़ा भटक गया था. थोड़ा बहुत हंसी-मजाक चलता है लेकिन स्टम्प माइक से सजग रहना होगा. अंपायरों, अधिकारियों और खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा और सम्मान दिखाना होगा.'उन्होंने यह भी कहा कि ऋषभ पंत का बल्लेबाजी गार्ड मिटाने की कोशिश के बेवजह विवाद का स्टीव स्मिथ पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा ,‘हमने देखा है कि पिछले तीन साल में उसने क्या क्या झेला है. उसके बाद वह सीधे फॉर्म में लौटा और एशेज में शानदार प्रदर्शन किया. वह मानसिक रूप से काफी दृढ़ हैं.'
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.