IPL-2020: सुनील गावस्‍कर बोले, 'राशिद खान ऐसे बॉलर जिसे हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में रखना चाहेगी'

भारत के महान ओपनरों में शुमार गावस्‍कर ने कहा, 'आप सभी फ्रेंचाइजी के कप्‍तान से पूछेंगे कि ऐसा कौन सा एक बॉलर है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हर कोई कहेगा, 'हमें राशिद को दे दो.' 

IPL-2020: सुनील गावस्‍कर बोले, 'राशिद खान ऐसे बॉलर जिसे हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में रखना चाहेगी'

गावस्‍कर ने कहा, राशिद के पास ऐसी गुगली है जिसे बल्‍लेबाज पिक नहीं कर पाते

खास बातें

  • कहा, उनके पास ऐसी गुगली है जिसे बल्‍लेबाज 'पिक' नहीं कर पाते
  • वे विकेट भी लेते हैं, डॉट बॉल से बल्‍लेबाज पर दबाव भी बनाते हैं
  • राशिद खान कभी कभार ही ढीली गेंद करते हैंं
नई दिल्ली:

IPL-2020: आईपीएल-2020 के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्‍स इलेवन पंजाब (SRH vs KXIP) पर आसान जीत दर्ज की. मैच में सनराइजर्स की टीम ने शुरुआत से लेकर आखिर तक वर्चस्‍व कायम किया. पहले बैटिंग करते हुए SRH ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन का विशाल स्‍कोर बनाया और फिर पंजाब टीम को 16.5 ओवर में 132 रन के छोटे से स्‍कोर पर ही समेट दिया. मैच में सनराइजर्स के लिए ओपनर जॉनी बेयरस्‍टॉ (Jonny Bairstow) और लेग ब्रेक बॉलर राशिद खान (Rashid Khan) का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्‍लेखनीय रहा. जहां बेयरस्‍टॉ ने 55 गेंदों पर सात चौकों और छह चौकों की मदद से 97 बनाए, वहीं राशिद खान अपनी गेंदबाजी से KXIP के बल्‍लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने रहे, उन्‍होंने चार ओवर में एक मेडन के साथ 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. महान ओपनर सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) तो राशिद खान के इस प्रदर्शन से बेहद प्रभावित नजर आए. उन्‍होंने कहा कि राशिद ऐसे बॉलर हैं जिसे हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में चाहती है.

CSK के खराब प्रदर्शन पर वीरेंद्र सहवाग ने इस अंदाज में की टीम के कुछ बल्‍लेबाजों की 'खिंचाई'..

स्‍टार स्‍पोर्ट्स के पोस्‍ट मैच शो में 'सनी' ने कहा, 'ऐसा प्रदर्शन (जैसा राशिद ने किया) हर कप्‍तान अपने गेंदबाज से चाहता है. उन्‍होंने राशिद को विलक्षण गेंदबाज बताया और कहा कि इस खूबी ने उन्‍हें आईपीएल का चहेता गेंदबाज बना दिया है.' भारत के महान ओपनरों में शुमार गावस्‍कर ने कहा, 'आप सभी फ्रेंचाइजी के कप्‍तान से पूछेंगे कि ऐसा कौन सा एक बॉलर है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हर कोई कहेगा, 'हमें राशिद को दे दो.' 


IPL इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर

अफगानिस्‍तान के इस लेग स्पिनर की प्रशंसा करते हुए गावस्‍कर ने कहा, 'वह विकेट लेता है, डॉट बॉल से बल्‍लेबाजों पर दबाव भी बनाता है. उसके इकोनॉमी रेट को देखें, चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट. लेग स्पिनर कई बार फुलटॉस या शॉर्ट बॉल फेंकते हैं लेकिन राशिद बमुश्किल ही ऐसा करते हैं.' उन्‍होंने कहा कि राशिद की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह हर बार 'टारगेट' पर होते हैं. उनके पास बेहतरीन गुगली है जिस पिक करना बल्‍लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल होता है. ऐसे गेंदबाजी प्रदर्शन पर तो हर कप्‍तान यही कहेगा, 'मुझे यह गेंदबाज दे दो.'  

'फिट इंडिया' में विराट कोहली ने PM को बताया अपनी फिटनेस का राज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com