न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से खेलेंगे टीम इंडिया से बाहर किए गए लोकेश राहुल

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर किए गए बल्लेबाज लोकेश राहुल को अतिरिक्त सदस्य के रूप में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के साथ जोड़ा गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से खेलेंगे टीम इंडिया से बाहर किए गए लोकेश राहुल

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लोकेश राहुल को नहीं मिली टीम में जगह..

खास बातें

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिला मौका
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे राहुल
  • स्पिनर कर्ण शर्मा को भी टीम में जगह दी गई है
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर किए गए बल्लेबाज लोकेश राहुल को अतिरिक्त सदस्य के रूप में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के साथ जोड़ा गया. प्रेसिडेंट इलेवन और न्यूजीलैंड के बीच दो अभ्यास मैच खेले जाएंगे. यह राहुल के लिए सीमित ओवरों की टीम में वापसी करने का मौका होगा, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और साथ ही उन्हें काफी मौके भी नहीं मिले हैं.

यह भी पढ़ें : INDvsSL: लोकेश राहुल ने कप्‍तान विराट कोहली के साथ सेल्‍फी पोस्‍ट की तो युवराज ने पूछी यह बात

इसके अलावा न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ भारत-ए की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को राजस्थान के चोटिल युवा गेंदबाज राहुल चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया है. टीम की अगुआई मुंबई के बल्लेबाज श्रेयष अय्यर करेंगे.

VIDEO:  लोकेश राहुल के लिए यादगार रहा ऑस्ट्रेलिया दौरा 

​बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन टीम
श्रेयष अय्यर (कप्तान), लोकेश राहुल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, करुण नायर, गुरकीरत मान, पृथ्वी शॉ, शिवम चौधरी, मिलिंद कुमार, शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और आवेश खान.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com