NZ vs IND: आलोचना से घ‍िरे व‍िराट कोहली के बचाव में उतरे पाक‍िस्‍तान के इंजमाम उल हक, कही यह बात..

NZ vs IND: इंजमाम ने कहा, 'मेरी कोहली को सलाह है क‍ि उसे च‍िंता करने की जरूरत नहीं है, ऐसा हर क‍िसी के साथ होता है. आपको हमेशा कामयाबी नहीं म‍िलती, असफलता भी साथ में आती है. उसे अपनी तकनीक में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है.'

NZ vs IND: आलोचना से घ‍िरे व‍िराट कोहली के बचाव में उतरे पाक‍िस्‍तान के इंजमाम उल हक, कही यह बात..

Inzamam-ul-Haq की ग‍िनती पाक‍िस्‍तान के सर्वकालीन महान बल्‍लेबाजों में की जाती है

खास बातें

  • कहा, व‍िराट को लेकर की जा रहीं काफी बातें
  • कुछ लोग उसकी तकनीक पर भी उठा रहे सवाल
  • मत भूलें, उसके नाम हैं इंटरनेशल क्र‍िकेट में 70 शतक

Inzamam-ul Haq: न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ हाल ही में संपन्‍न हुई टेस्‍ट सीरीज (New Zealand vs India Test Series) व‍िराट कोहली (Virat Kohli)के ल‍िए न‍िराशा से भरी रही. भारतीय टीम को जहां सीरीज में 0-2 की हार का सामना करना पड़ा, वहीं बल्‍ले से भी व‍िराट बुरी तरह नाकाम रहे. टेस्‍ट सीरीज के दो मैचों की चार पार‍ियों में व‍िराट केवल 38 रन बनाए और उनका औसत महज 9.5 का रहा. इस दौरान 19 रन व‍िराट का सर्वोच्‍च स्‍कोर 19 का रहा. ऐसे समय जब सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर व‍िराट आलोचना का घेरे में हैं, पाक‍िस्‍तान के पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul Haq), टीम इंड‍िया के कप्‍तान के पक्ष में खुलकर उतर आए हैं. इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल 'द मैच व‍िनर' में कहा, 'भारत में व‍िराट को लेकर काफी बातें की जा रही हैं क्‍योंक‍ि वह प‍िछली 11-12 पार‍ियों में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सका. कुछ लोग उसकी तकनीक पर बात कर रहे हैं. मैं यह सब बातें सुनकर सदमे की सी स्‍थ‍ित‍ि में हूं. एक शख्‍स ने इंटरनेशनल क्र‍िकेट में 70 के आसपास शतक जमाए हैं, इसके बावजूद लोगों उसकी तकनीक पर सवाल उठा रहे हैं.'

न्‍यूजीलैंड की सीरीज जीत को मोहम्‍मद कैफ ने इस मायने में बताया जबर्दस्‍त...

इंजी ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं क‍ि हर प्‍लेयर के ल‍िए कोई एक सीरीज, कोई एक साल ऐसा होता है ज‍िसमें सब कुछ सही करने के बावजूद चीजें उसके पक्ष में नहीं जाती. वह हर द‍िन स्‍कोर नहीं कर सकता. हर मैच, हर सीरीज या हर साल में ऐसा नहीं हो सकता. क्‍यों गेंदबाज केवल कोहली की गेंदों पर प‍िटाई के ल‍िए ही खेल रहे हैं? ' उन्‍होंने कहा, 'मेरी कोहली को सलाह है क‍ि उसे च‍िंता करने की जरूरत नहीं है, ऐसा हर क‍िसी के साथ होता है. आपको हमेशा कामयाबी नहीं म‍िलती, असफलता भी साथ में आती है. उसे अपनी तकनीक में बदलाव करने की जरूरत नहीं है.' भारत को सोमवार को न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ टेस्‍ट सीरीज के दूसरे मैच में  व‍िकेट की हार का सामना करना पड़ा. भारत को इससे पहले वेल‍िंगटन के पहले टेस्‍ट में भी 10 व‍िकेट की हार का सामना करना पड़ा था.


न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ टेस्‍ट सीरीज में म‍िली करारी हार के बाद व‍िराट ने कहा, अच्‍छी बल्‍लेबाजी न कर पाने का हमें अफसोस है. हमने कई जगहों पर गलती की ज‍िसका खाम‍ियाजा हार के रूप में भुगता. कीवी टीम की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा, मेजबान टीम ने अपनी पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में शानदार खेल द‍िखाया और हमें गलत‍ियों के ल‍िए मजबूर कर द‍िया. व‍िराट (Virat Kohli) ने कहा, मैच के दूसरे द‍िन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हमारी वापसी करा दी थी लेक‍िन बतौर बल्‍लेबाज हम लोगों ने उन्‍हें बैक नहीं क‍िया. वापस जाकर हमें देखना होगा क‍ि हमने कहां और कब गलत‍ियां की. व‍िराट ने माना क‍ि टॉस जीतना हमारी टीम को अत‍िर‍िक्‍त एडवांटेज देता लेक‍िन इतने लंबे समय तक क्र‍िकेट खेलने के बाद आप केवल इसे ज‍िम्‍मेदार नहीं ठहरा सकते. उन्‍होंने कहा क‍ि टेस्‍ट सीरीज के खराब प्रदर्शन को हम स्‍वीकार करते हैं और उसमें सुधार की कोश‍िश करेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड