इस वजह से Super Over में बैटिंग के लिए जाते समय क्रिस गेल थे निराश

MI vs KXIP: गेल ने कहा, ‘मेरे लिए मैन आफ द मैच शमी हैं. रोहित (शर्मा) और क्विंटन डिकॉक को छह रन बनाने से रोकना शानदार है. उसने बेहतरीन काम किया.’ गेल ने कहा, ‘मैंने नेट्स पर आपका सामना किया है और मुझे पता है कि आप यॉर्कर फेंक सकते हो और काफी अच्छी तरह फेंक सकते हो. आज वह आया और नतीजा दिया और हमें मैच में वापसी दिलाई’

इस वजह से Super Over में बैटिंग के लिए जाते समय क्रिस गेल थे निराश

MI vs KXIP: क्रिस गेल के आने से पंजाब टीम मजबूत हुई है

दुबई:

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने खुलासा किया है कि मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) मैच के दौरान नियमित ओवरों में जीत की स्थिति में होने के बावजूद जब उन्हें सुपर ओवर (Super Over) खेलने उतरना पड़ा तो वह ‘नाराज और निराश' महसूस कर रहे थे.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अंतिम गेंद पर हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुंबई के खिलाफ मैच को भी अंतिम गेंद तक खींच दिया जिसके बाद दो सुपर ओवर (Super Over) में मैच का नतीजा निकला. पहले सुपर ओवर (Super Over) में भी मुकाबला टाई हो गया, तो मुकाबले को दूसरे सुपर ओवर (Super Over) से तय करना पड़ा. और इसमें पंजाब ने बेहतरीन अंदाज में मुंबई इंडियंस को मात दी. 

यह भी पढ़ें: सुपरओवर की सुपरकहानी, पंजाब के इस खिलाड़ी ने की गलती और बदल गया खेल..देखें Video

दूसरे सुपर ओवर में 11 रन का पीछा करते हुए गेल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर छक्का जड़ा जिसके बाद मयंक अग्रवाल ने लगातार दो चौकों के साथ किंग्स इलेवन को लगातार दूसरी जीत दिलाई. आईपीएलटी20.कॉम पर मैच के बाद के शो में गेल ने अग्रवाल और मोहम्मद शमी से कहा, ‘नहीं, मैं नर्वस नहीं था. मैं थोड़ा नाराज और निराश था कि हमने अपने आप को इस स्थिति में डाल दिया. लेकिन यह क्रिकेट का खेल है और इस तरह की चीजें होती हैं.'


यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने IPL में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि जब हम बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे (दूसरे सुपर ओवर में) आपने मेरे से पूछा कि कौन पहली गेंद का सामना करेगा. मैंने कहा कि मयंक तुम मेरे से यह सवाल पूछ रहे हो? पहली गेंद का समना बॉस (गेल स्वयं को यूनिवर्सल बॉस कहते हैं) ही करेगा.' पंजाब के लिए शमी ने पहले सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच रन के स्कोर का बचाव किया जिसके बाद दूसरे सुपर ओवर में क्रिस जोर्डन ने 11 रन दिए. गेल ने कहा, ‘मेरे लिए मैन आफ द मैच शमी हैं. रोहित (शर्मा) और क्विंटन डिकॉक को छह रन बनाने से रोकना शानदार है. उसने बेहतरीन काम किया.' गेल ने कहा, ‘मैंने नेट्स पर आपका सामना किया है और मुझे पता है कि आप यॉर्कर फेंक सकते हो और काफी अच्छी तरह फेंक सकते हो. आज वह आया और नतीजा दिया और हमें मैच में वापसी दिलाई.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​