
NZ vs IND: पृथ्वी शॉ की फाइल फोटो
यूं तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन टेस्ट खत्म हुए कई दिन हो चुके हैं और अब शनिवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का एक वर्ग पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से अभी भी नाराज हैं. और आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ से नाराजगी की यह वजह उनकी परफॉरमेंस नहीं, बल्कि अलग ही कारण है. और यह वजह है पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जर्सी. अब आप सोच रहे होंगे कि भला पृथ्वी शॉ की जर्सी पहने से भला प्रशंसकों को क्या आपत्ति हो सकती है, लेकिन यह सच है दोस्तों. और इस जर्सी पर प्रशंसकों ने खासी नाराजगी जाहिर की है. यह भी पढ़ें: जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि पृथ्वी शॉ इन दिनों 12 नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे हैं. बस यही 12 नंबर पृथ्वी की परेशानी का सबब बन गया है.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम का ऐलान
हालांकि, पृथ्वी को 12 नंबर रास आता नहीं दिख रहा है और वह वेलिंग्टन में दोनों ही पारियों में सस्ते में सस्ते में आउट हो गए. चलिए अब हम आपको प्रशंसकों की नाराजगी की वजह भी आपको बता देते हैं. यह भी पढ़ें: दरअसल पृथ्वी शॉ से नाराज होने वाले ये प्रशंसक युवराज सिंह के चाहने वाले हैं. युवराज सिंह अपने दिनों में नंबर-12 की जर्सी पहनते थे और यही कारण है कि युवी के प्रशंसकों को पृथ्वी का नंबर 12 जर्सी पहना बिल्कुल भी नहीं भा रहा है. चलिए आप खुद ही नजर डाल लीजिए कि प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या कहा है. यह जनाब नंबर-12 जर्सी को हमेशा के लिए रिटायर करने की बात कह रहे हैं.
Dear @BCCI please stop allowing Prithvi shaw to wear jersey no.12. It's an emotion of every @YUVSTRONG12 lovers.. Please give a retirement to jersey no.12. @SGanguly99 it's not the perfect justification for a great player like Yuvraj Singh. pic.twitter.com/ulYl06rEUL
—Debadatta Swain (@Debadat41291325) February 23, 2020
यह प्रशंसक भी नंबर-12 जर्सी को रिटायर करने की बात कह रहा है
यह भी पढ़ें: इसलिए कप्तान विराट कोहली नहीं चाहते पृथ्वी शॉ की तकनीक पर काम करना
Please retired this jersey no 12@BCCI@SGanguly99@sachin_rt@PrithviShawpic.twitter.com/BeA7pHfv5x
— Raviyuvi (@Raviyuvi9) February 23, 2020
यह क्रिकेटप्रेमी भी पृथ्वी शॉ के नंबर-12 जर्सी पहने से बहुत ही खफा है
यह भी पढ़ें: अब भारतीय महिलाओं की न्यूजीलैंड के खिलाफ नजर सेमीफाइनल के नजदीक पहुंचने पर
Prithvi Shaw Wearing Jersey No 12.
— Yuvraj The Stalwart (@Yuvraj_Stalwart) February 23, 2020
BCCI, JERSEY NO 12 IS OUR EMOTION.
PLEASE RETIRE JERSEY NO 12#YUVRAJSINGH#JERSEYNO12pic.twitter.com/OnnIt0s0oM
किरल गज्जर नाम के प्रशंसक तो साफ लिख रहे हैं कि पृथ्वी का यह जर्सी पहनना उन्हें बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)