बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने नाम जुड़ी यह 'अनोखी' उपलब्धि

बांग्‍लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम पर एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. शाकिब अल हसन वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 200 विकेट का 'अनोखा डबल' पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं.

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने नाम जुड़ी यह 'अनोखी' उपलब्धि

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन.

खास बातें

  • शाकिब वनडे में 5000 रन और 200 विकेट चटकाने वाले विशिष्ट क्लब में शामिल
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में हासिल की यह उपलब्धि
  • ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर हैं शाकिब
किम्बरले (दक्षिण अफ्रीका) :

बांग्‍लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम पर एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. शाकिब अल हसन वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 200 विकेट का 'अनोखा डबल' पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं. शाकिब ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान हासिल की.

यह भी पढे़ें : क्या हार से बचने के लिए बांग्लादेशी 'हीरो' शाकिब अल हसन ने की थी बॉल-टैम्परिंग...?

उपलब्धि के लिए 17 रन की थी दरकार
अपना 178वां एकदिवसीय मैच खेल रहे इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 17 रन की दरकार थी और उन्होंने 29 रन बनाए. इस तरह से शाकिब के नाम पर अब 5012 रन दर्ज हो चुके हैं. इस मैच से पहले उन्होंने इस प्रारूप में 224 विकेट चटकाए थे. 

VIDEO: मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
शाकिब से पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13430 रन और 323 विकेट), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (11579 रन और 273 विकेट) तथा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (8064 रन और 395 विकेट) और अब्दुल रज्जाक (5080 रन और 269 विकेट) के नाम यह उपलब्धि थी. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com