विराट कोहली ने कहा, लगातार बूंदाबांदी ने गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी की

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंद पर ग्रिप बनाने में मुश्किल हुई और उन्होंने चार ओवर में 64 रन लुटाए.

विराट कोहली ने कहा, लगातार बूंदाबांदी ने गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी की

भारतीय कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

सेंचुरियन:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 188 रन का स्कोर बचाव नहीं कर पाने के लिए खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया जिसने गेंदबाजों के लिए स्थिति काफी मुश्किल बना दी थी. भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंद पर ग्रिप बनाने में मुश्किल हुई और उन्होंने चार ओवर में 64 रन लुटाए. दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई. कोहली ने कहा, ‘गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कड़ी थी. शुरू में विकेट गंवाने के बाद हम 175 रन तक पहुंचना चाह रहे थे. मनीष और रैना ने शुरू में अच्छी बल्लेबाजी की. मनीष और धोनी ने बाद में बेहतरीन बल्लेबाजी की और स्कोर 190 रन के करीब ले गए.’ 

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस स्कोर पर हम जीत दर्ज कर सकते थे लेकिन इसके बाद मौसम खराब होने के कारण गेंदबाजों के लिये स्थिति मुश्किल बन गयी. 12वें ओवर तक स्थिति अच्छी थी लेकिन बूंदाबांदी होने से विकेट आसान और गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो गया.’ 

यह भी पढ़ें : IND VS SA WOMEN 5th T-20: भारत के पास 'डबल धमाल' मचाने का ऐतिहासिक मौका

परिस्थितयों के बारे में कोहली ने कहा, ‘आप नहीं चाहते कि खेल रोका जाए. जब पहली पारी में खेल जारी रहा तो हमें पता था कि खेल आगे भी जारी रहेगा. हमें वास्तव में परिस्थितियों से समस्या नहीं थी. हल्की बूंदाबांदी हो रही थी और इसमें खेल हो सकता था.’ उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को श्रेय जाता है. क्लासेन और डुमिनी ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.’ 

VIDEO : कोहली के शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में बनाए 307 रन​


दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जेपी डुमिनी ने अपनी टीम के प्रयासों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा, ‘टास के समय हम बात कर रहे थे कि यह सेमीफाइनल जैसा है. गेंदबाजी में हमने जिस तरह से शुरूआत की वह बेजोड़ थी. आखिरी पांच ओवरों में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. आखिर में यह आसान जीत रही.’ डुमिनी ने कहा कि वे डकवर्थ लुईस पद्वति को ध्यान में रखकर लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हमने डीएलएस पद्वति को ध्यान में रखकर बल्लेबाजी की. आखिर में यह हमारे पक्ष में रहा क्योंकि इससे हम स्वच्छंद होकर खेल पाए. जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब भी हल्की बारिश हो रही थी. हमें पता था हमें शुरू में ही लय बनानी होगी.’ 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com