INDvAUS: अपने 100वें टेस्ट में डेविड वार्नर ने हासिल की यह उपलब्धि

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर करियर के 100वें वनडे मैच में शतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

INDvAUS: अपने 100वें टेस्ट में डेविड वार्नर ने हासिल की यह उपलब्धि

ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर.

खास बातें

  • सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 100वें वनडे मैच में ठोका शतक
  • 100वें मैच में शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं डेविड वार्नर
  • एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ हासिल की यह उपलब्धि
बेंगलुरु:

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर करियर के 100वें वनडे मैच में शतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि गुरुवार को भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में हासिल की. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने केदार जाधव द्वारा फेंके गए 31वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर यह उपलब्धी हासिल की है. 

यह भी पढ़ें : INDvAUS: डेविड वार्नर और फिंच की जोड़ी ने भारत के खिलाफ किया यह कारनामा

वनडे में यह उनका 14वां शतक है. उन्होंने 119 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल हैं. वह वनडे इतिहास में अपने 100वें मैच में शतक जमाने वाले विश्व के आठवें बल्लेबाज हैं. वार्नर ने इस मैच में अपने जोड़ीदार एरॉन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 231 रनों की विशाल साझेदारी की. 

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : खराब बॉलिंग देख भड़के फैन्स, बोले- ऑस्ट्रेलिया नहीं विराट से बदला ले रहे हैं उमेश

VIDEO: अब मैदान पर की बदसलूकी तो होना पड़ेगा बाहर
उनसे पहले वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज, न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्‍स, पाकिस्तान के यूसुफ योहाना, श्रीलंका के कुमार संगकारा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com