दिल्ली में पहली बार 65 मंदिरों में आयोजित की जाएगी सामूहिक महावीर जयंती

दिल्ली में पहली बार 65 मंदिरों में आयोजित की जाएगी सामूहिक महावीर जयंती

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

जैन समाज के इतिहास में पहली बार पूर्वी दिल्ली के सभी मंदिर एक साथ मिलकर सामूहिक रूप से महावीर जयंती आयोजित करने जा रहे हैं. यमुना विहार के एम.टी.एन.एल पार्क में नौ अप्रैल को होने वाले इस विशाल समारोह का आयोजन यमुनापार दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में हो रहा है. संस्था के अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अमित शाह इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म ईसा से 599 वर्ष पूर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में त्रयोदशी तिथि को हुआ था.

 
पंकज जैन ने कहा कि पिछले वर्षो से यह प्रयास किया जा रहा था कि भगवान महावीर की जयंती सभी मंदिरों, संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से मना कर जैन समाज की एकता का परिचय दिया जाए.

चैत्र नवरात्र 2017: जानें, लौकिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में क्या करें और क्या नहीं
 
उन्होंने कहा, ‘हर वर्ष सभी मंदिर अलग-अलग महावीर जयन्ती मनाते रहे हैं. हम प्रयास कर रहे थे कि महावीर जयंती सभी मंदिर सामूहिक रूप से मनाएं तथा उसके बाद सभी मंदिर अपना-अपना कार्यक्रम आयोजित करें. हमारे इन प्रयासों में हमें सफलता मिली तथा नौ अप्रैल को पूर्वी दिल्ली के सभी 65 मंदिर एवं उनसे जुड़ी हुई सभी संस्थाए व संगठन सामूहिक रूप से महावीर जयंती मना रहे हैं.’
 
जैन ने कहा कि नौ अप्रैल रविवार को प्रात: आठ बजे छह मंदिरों की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सभी मंदिरों की आकर्षक झांकियां, भजन मंडलियां, हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे एवं नृत्य मंडलिया होंगी. अन्त में रथ में श्री जी विराजमान होंगे.
उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई एम.टी.एन.एल पार्क पहुंचेगी. वहां पर श्री जी का अभिषेक किया जाएगा. उसके पश्चात धर्म सभा होगी जिसमें अनेक राजनेता व धर्मगुरु भगवान महावीर के प्रति अपनी विनयांजली प्रस्तुत करेंगे.
 
पंकज जैन ने कहा कि एम.टी.एन.एल पार्क में आयोजित धर्म सभा में दिगम्बर जैन समाज के प्रमुख संत एलाचार्य प्रज्ञ सागर जी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित अनेक राजनेता एवं गणमान्य लोग लेंगे.

आस्था सेक्शन से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com