विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 11, 2019

Laxmi Puja 2019: कोजागर पूर्णिमा के दिन ऐसे करें लक्ष्मी पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

Laxmi puja 2019: अश्विन मास के शुक्‍ल पक्ष की शरद पूर्णिमा को कोजागर पूर्णिमा कहा जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह हर साल अक्‍टूबर के महीने में आती है. इस बार शरद पूर्णिमा 13 अक्‍टूबर 2019 को है. 

Read Time: 5 mins
Laxmi Puja 2019: कोजागर पूर्णिमा के दिन ऐसे करें लक्ष्मी पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व
Laxmi puja: कोजागर पूर्णिमा के लिए मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
नई दिल्ली:

शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) को 'कोजागर पूर्णिमा' (Kojagara Purnima) या कोजागिरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima) के नाम से भी जाना जाता है. हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार इसी दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी का जन्‍म हुआ था. साथ ही कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात लक्ष्‍मी माता आसमान में विचरण करती हैं और जागने वाले भक्‍तों को धन-वैभव का वरदान देती हैं. मान्‍यता है कि कोजागर पूर्णिमा के व्रत से दरिद्रता दूर होती है और घर में धन की वर्षा होती है. बता दें, शरद पूर्णिमा के दिन ही वाल्मिकि जयंती (Valmiki Jayanti) मनाई जाती है.

कोजागर पूर्णिमा कब है?
अश्विन मास के शुक्‍ल पक्ष की शरद पूर्णिमा को कोजागर पूर्णिमा कहा जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह हर साल अक्‍टूबर के महीने में आती है. इस बार शरद पूर्णिमा 13 अक्‍टूबर 2019 को है. 

Valmiki Jayanti 2019: 13 अक्‍टूबर को है वाल्‍मीकि जयंती, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्‍व

कोजागर पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त
कोजागर पूर्णिमा तिथि: रविवार, 13 अक्‍टूबर 2019
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 13 अक्‍टूबर 2019 की रात 12 बजकर 36 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्‍त: 14 अक्‍टूबर की रात 02 बजकर 38 मिनट तक
चंद्रोदय का समय: 13 अक्‍टूबर 2019 की शाम 05 बजकर 26 मिनट

कोजागर पूर्णिमा का महत्‍व
हिन्‍दू धर्म में कोजागर पूर्णिमा का विशेष महत्‍व है. मान्‍यता है कि इस दिन धन की देवी लक्ष्‍मी रात के समय आकाश में विचरण करते हुए कहती हैं- 'को जाग्रति'. संस्‍कृत में 'को जाग्रति' का मतलब है कि 'कौन जगा हुआ है?' कहा जाता है कि जो भी व्‍यक्ति शरद पूर्णिमा के दिन रात में जगा होता है मां लक्ष्‍मी उन्‍हें उपहार देती हैं.  माना जाता है कि शरद पूर्णिमा के दिन ही मां लक्ष्‍मी का जन्‍म हुआ था. इस वजह से देश के कई हिस्‍सों में इस दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है, जिसे 'कोजागरी लक्ष्‍मी पूजा' के नाम से जाना जाता है. मान्‍यता है कि कोजागर पूर्णिमा के दिन व्रत रखने से सभी दुखों का नाश होता है और घर-गृहस्‍थी सुख-संपन्‍न हो जाती है. 

Sharad Purnima 2019: जानिए शरद पूर्णिमा की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और खीर का महत्‍व

कोजागर पूर्णिमा व्रत की पूजा विधि 
- शरद पूर्णिमा के दिन स्‍नान कर स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें और दिन भर व्रत का संकल्‍प लें. 
- फिर घर के मंदिर या पूजा स्‍थान पर पीतल, चांदी, तांबे या सोने से बनी लक्ष्‍मी की प्रतिमा को कपड़े से ढककर पूजा करें.
- माता की ढकी हुई प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाएं. 
- अब हाथ में फूल लेकर मां का आह्वाहन करें. 
- मां की प्रतिमा को पंचामृत और फिर शुद्ध जल अर्पित करें. 
- फिर मां को पुष्‍प, ऋतुफल और नैवेद्य अर्पित करें उनकी आरती उतारें. 
- शाम के समय दूध से बनी खीर तैयार करें.
- इसके बाद रात्रि के समय चंद्रोदय होने पर घर में घी के 11 दीपक जलाएं. 
- अब आकाश के नीचे चांद की रोशनी में खीर को रखें.
- इसके बाद माता लक्ष्‍मी की आरती उतारें.
- रात 12 बजे सबसे पहले मां लक्ष्‍मी को चांद की रोशनी में रखी खीर का भोग लगाएं. 
- अब इस खीर को घर के सभी लोगों में प्रसाद स्‍वरूप वितरण करें. 
- आप स्‍वयं भी प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण करें.
- इस पूर्णिमा के दिन रात्रि जागरण करना चाहिए. 

मां लक्ष्‍मी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता... ॥

उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जग माता
सूर्य चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

दुर्गा रूप निरंजनि, सुख सम्पति दाता
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि सिद्धि धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भव निधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

जिस घर तुम रहती सब सद्‍गुण आता
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
खान पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता...॥ 

आस्था से जुड़ी और भी खबरें...

Sharad Purnima 2019: जानिए शरद पूर्णिमा की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और खीर का महत्‍व

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू दशहरा उत्सव शुरू, 14 अक्टूबर को होगा संपन्न

बद्रीनाथ धाम के कपाट इस दिन हो रहे हैं बंद, विजयदशमी पर निकाला शुभ मुहूर्त

वैष्णोदेवी गुफा मंदिर के प्रवेश पर लगा सोने का दरवाजा, Photo देख आप भी हो जाएंगे खुश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हल्दी का स्वास्तिक बनाना है बहुत ही शुभ, घर आती है सुख समृद्धि, दूर हो जाती है नेगेटिव एनर्जी
Laxmi Puja 2019: कोजागर पूर्णिमा के दिन ऐसे करें लक्ष्मी पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व
पापमोचिनी एकादशी पर भगवान विष्णु को इस तरह कर सकते हैं प्रसन्न, इस आरती से खुश हो जाएंगे प्रभु 
Next Article
पापमोचिनी एकादशी पर भगवान विष्णु को इस तरह कर सकते हैं प्रसन्न, इस आरती से खुश हो जाएंगे प्रभु 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;