लक्ष्मण झूला हुआ बंद, विशेषज्ञ बोले - अब और अधिक भार सहन नहीं कर सकता ये पुल

‘लक्ष्मण झूला’ ऋषिकेश में गंगा नदी पर 1923 में बना था. लक्ष्मण झूला ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक मुख्य केंद्र रहा है. 

लक्ष्मण झूला हुआ बंद, विशेषज्ञ बोले - अब और अधिक भार सहन नहीं कर सकता ये पुल

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला हुआ बंद

देहरादून:

ऋषिकेश में गंगा नदी पर स्थित ऐतिहासिक ‘लक्ष्मण झूला' को शुक्रवार (12 जुलाई) को बंद कर दिया गया. दरअसल, विशेषज्ञों का मानना है कि यह पुल और अधिक भार सहन नहीं कर सकता. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अतिरिक्त मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि यह पुल विशेषज्ञों की एक टीम के सुझाव के बाद बंद कर दिया गया है.

उन्होंने (विशेषज्ञों ने) पाया कि पुल के ज्यादातार हिस्से ‘बहुत कमजोर' हो गए हैं, या ‘गिरने' की स्थिति में हैं.

यह पुल ऋषिकेश में गंगा नदी पर 1923 में बना था. लक्ष्मण झूला ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक मुख्य केंद्र रहा है. 

Shayani Ekadashi 2019: देवशयनी एकादशी से चार महीने के लिए क्यों सो जाते हैं भगवान विष्णु, जानिए किन शुभ कामों की होती है मनाही

प्रकाश ने बताया कि विशेषज्ञों ने इस पुल को लोगों की आवाजाही सहित सभी तरह के यातायात के लिए फौरन बंद करने का सुझाव दिया था क्योंकि और अधिक भार सहन करने की हालत में नहीं है. 

उन्होंने बताया कि इस पुल पर हाल के समय में अप्रत्याशित तरीके से लोगों की आवाजाही बढ़ गई और यह अब एक तरफ झुका हुआ प्रतीत हो रहा है.

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू, जानिए इसके बारे में सबकुछ

उन्होंने बताया कि इस पुल का इस्तेमाल किया जाना जोखिम भरा हो सकता है. इसे ध्यान में रख कर यह फैसला किया गया. 

यह पुल टिहरी जिले में तपोवन गांव को नदी के पश्चिमी तट पर स्थित पौड़ी जिले के जोंक से जोड़ता है.

बताया जाता है कि महाकाव्य रामायण के एक महत्वपूर्ण पात्र लक्ष्मण ने इसी स्थान पर जूट की रस्सियों के सहारे नदी को पार किया था. 

इस पुल पर ‘गंगा की सौगंध', ‘ सन्यासी' और लोकप्रिय जासूसी धारावाहिक ‘सीआईडी' की शूटिंग भी हुई है.

वेडिंग रिसेप्‍शन के दिन रथ यात्रा में शामिल होंगी नुसरत जहां, कहा- 'ऐसा करने से मुझे खुशी होगी'

इनपुट - भाषा

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: गंगा की सफाई का वादा कब पूरा होगा?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com