दिलीप कुमार के घर लौटने पर कमल हासन ने कुछ ऐसे किया स्‍वागत

कमल ने ट्विटर पर लिखा, 'घर वापसी पर आपका स्वागत है दिलीप कुमार साहब. आपके दक्षिण भारतीय करोड़ों प्रशंसकों में से एक हूं.'

दिलीप कुमार के घर लौटने पर कमल हासन ने कुछ ऐसे किया स्‍वागत

लीलावती अस्‍पताल से बुधवार को दिलीप कुमार डिस्‍चार्ज हुए.

खास बातें

  • दिलीप कुमार बुधवार को हुए हैं अस्पताल से डिस्‍चार्ज
  • किडनी की समस्‍या के चलते हुए थे भर्ती
  • कमल हासन ने किया स्‍वागत
नई दिल्‍ली:

एक्‍टर-डायरेक्‍टर कमल हासन ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर वापस लौटने का गर्मजोशी से स्वागत किया है. दिलीप कुमार डिहायड्रेशन और किडनी की समस्या के कारण मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में भर्ती थे. कमल ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, 'घर वापसी पर आपका स्वागत है दिलीप कुमार साहब. आपके दक्षिण भारतीय करोड़ों प्रशंसकों में से एक हूं.' बता दें कि दिलीप कुमार को पानी की कमी, यूरिन इंफेक्‍शन और किडनी संबंधी परेशानियों के कारण 2 अगस्‍त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
 

उन्‍हें बुधवार को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया गया. दिलीप कुमार के अस्‍पताल में भर्ती रहने पर उनकी राखी बहन लता मंगेश्‍कर भी उन्‍हें सोशल मीडिया पर याद कर चुकी हैं.
 
दिलीप कुमार के अस्‍पताल से घर वापस आने पर मशहूर अदाकारा और उनकी पत्‍नी सायरा बानो का कहना है कि दिलीप कुमार का स्वस्थ होना चमत्कार है. सायरा का कहना है कि उनका अचानक बीमार होना किसी बुरे सपने जैसा है. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सायरा बानो ने संवाददाताओं से कहा, 'वह अब स्वस्थ हैं. उनका बीमार होना किसी बुरे सपने जैसा था. मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं, यह एक चमत्कार है.'

यह भी पढ़ें:'पहरेदार पिया की' पर बढ़ा बवाल, शो बैन करने के लिए शुरू हुई ऑनलाइन याचिका

सायरा ने दिलीप कुमार का इलाज करने के लिए चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया और अभिनेता की सलामती के लिए प्रार्थना करने वाले प्रशंसकों का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने हमारी प्रार्थना स्वीकार कर ली है और वह अब स्वस्थ हैं. मैं बता नहीं सकती कि मैं भगवान की किस तरह आभारी हूं कि उन्होंने हमें इस मुसीबत से बाहर निकाला.' उन्होंने कहा, 'यह एक भयानक चीज थी. कुछ दिनों के भीतर ही वह इतने बीमार हो गए कि हमें पता नहीं चल रहा था कि क्या करें.'

यह भी पढ़ें: 'वाह भाईजान...! सलमान खान ने पूरा किया 'कमिटमेंट', की 'ट्यूबलाइट' के नुकसान की भरपाई

दिलीप कुमार का इतना ध्‍यान रखने के सवाल पर सायरा ने हंसते हुए कहा, 'अगर किसी महिला का पति भारत का 'कोहिनूर' हो तो उसकी पत्नी 'सती-सावित्री' क्यों नहीं होगी. हर पत्नी अपने पति से प्यार करती हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है. मैं जो कुछ भी कर रही हूं, उसके लिए मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं उनकी देखभाल कर रही हूं. यह उनके लिए मेरा प्यार है और मैं उनके लिए यह और 100 बार करने को तैयार हूं.

VIDEO: दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी, एंबुलेंस में लौटे घर



दिलीप कुमार 1998 में रिलीज हुई 'किला' में आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे. उन्हें 1994 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. अपने बेमिसाल अभिनय के लिए लोकप्रिय यूसुफ खान (दिलीप कुमार) ने 1966 में अपनी उम्र से 20 वर्ष छोटी सायरा बानो से शादी की थी.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com