राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा 14वां सवाल, इस बार उठाया दलितों का मुद्दा

राहुल ने गुजरात में दलितों के मुद्दे पर सवाल पूछा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने दलितों की जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा 14वां सवाल, इस बार उठाया दलितों का मुद्दा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( फाइल फोटो )

अहमदाबाद:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह-सुबह 14वां सवाल दाग दिया है. इस बार उन्होंने गुजरात में दलितों के मुद्दे पर सवाल पूछा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने दलितों की जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं.

राहुल का पीएम मोदी से 13वां सवाल- ...‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, न ज़मीन, न रोज़गार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा...गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा..ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदी जी हैं मौन..इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन..क़ानून तो बहुत बने दलितों के नाम..कौन देगा मगर इन्हें सही अंजाम?

वीडियो : राहुल गांधी को निर्विरोध चुना गया कांग्रेस अध्यक्ष

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा है कि वह गुजरात में चुनाव में हर रोज एक सवाल राहुल गांधी से पूछेंगे. इसके पहले भी वह पीएम मोदी से अपने 12 सवालों में कई मुद्दे उठा चुके हैं. आपको बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. 14 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com