Coronavirus Treatment: कोरोनावायरस से लड़ने में मददगार हैं ये होम्‍योपैथ‍िक, आयुर्वेदिक और यूनानी दवाएं, आयुष ने जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी में आयुष ने कोरोनावायर से बचाव के तरीके, कोरोनावायरस के लिए होम्‍योपैथ‍िक दवा का (Homeopathic Medicine For Coronavirus) नाम बताया है. इसके साथ ही साथ कोरोनावायरस से बचाव (Coronavirus Prevention) के लिए आयुर्वेद‍िक दवाओं (Coronavirus Ayurvedic Medicine) के नाम भी आयुष की इस एडवाजरी में बताए गए हैं. इसके साथ ही साथ कोरोनावायरस के लिए यूनानी (Unani Medicine For Coronavirus) दवाओं का ज‍िक्र भी क‍िया गया है. 

Coronavirus Treatment: कोरोनावायरस से लड़ने में मददगार हैं ये होम्‍योपैथ‍िक, आयुर्वेदिक और यूनानी दवाएं, आयुष ने जारी की एडवाइजरी

आयुष ने कोरोनावायर से बचाव के तरीके, होम्‍योपैथ‍िक दवा का (Homeopathic Medicine For Coronavirus) नाम बताया है.

खास बातें

  • सेहतमंद आहार और जीवनशैली को अपनाएं.
  • स्‍वच्‍छता का ध्‍यान रखें.
  • खांसने या छींकने के बाद अपने हाथों को साफ करें.

Coronavirus Treatment: रहस्यमय कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है. कोरोनावायरस के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. दुनियाभर में इस वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. इस बीच आयुष मंत्रालय (Ayush) जोकि भारत सरकार का एक सरकारी अंग है, के रिसर्च काउंसिल ने एडवाइजरी साझा की है जोक‍ि आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमीओपैथी के अंतरगत हैं. अपनी इस एडवाइजरी में आयुष ने कोरोनावायर से बचाव के तरीके, कोरोनावायरस के लिए होम्‍योपैथ‍िक दवा का (Homeopathic Medicine For Coronavirus) नाम बताया है. इसके साथ ही साथ कोरोनावायरस से बचाव (Coronavirus Prevention) के लिए आयुर्वेद‍िक दवाओं (Coronavirus Ayurvedic Medicine) के नाम भी आयुष की इस एडवाजरी में बताए गए हैं. इसके साथ ही साथ कोरोनावायरस के लिए यूनानी (Unani Medicine For Coronavirus) दवाओं का ज‍िक्र भी क‍िया गया है. 

Coronavirus: चीन से लौटे दो लोगों को मुंबई में निगरानी में रखा, जान‍िए कोरोनावायरस के लक्षण और बचाव के उपाय

  
आयुर्वेद के अनुसार कोरोना वायरस से बचने के उपाय कुछ ऐसे हो सकते हैं (Coronavirus: Precautions, Prevention)

- स्‍वच्‍छता का ध्‍यान रखें.
- अपने हाथों को साफ रखें. उन्‍हें थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन से कम से कम 20 मिनट तक साफ करें. 
- सदंग पनिया का सेवन करें, मुस्‍ता, परपट, उशीर, चंदन, उद‍ीच्‍य और नगर (Musta, Parpat, Usheer, Chandan,Udeechya & Nagar), से तैयार पानी लें. इसमें 10 ग्राम पाउडर को 1 लीर पानी में उबाला जाता है, जब‍तक क‍ि यह आधा न हो जाए. इसे आप बोतल में रख सके हैं और प्‍यास लगने पर पी सकते हैं.
- अपनी आंखों, नाक और मुंह को ब‍िना धूले हाथों से छूने से बचें.
- बीमार लोगों के करीब जाने से बचें. 
- बीमार होने पर बाहर न जाएं.
- खांसी होने पर, छींक आने पर अपने चेहरे को ढ़क लें. खांसने या छींकने के बाद अपने हाथों को साफ करें.
- घर की चीजों को साफ रखें. खासकर उन चीजों को डिसइंफेक्‍ट करते रहें जो बार-बार इस्‍तेमाल में आती हैं.
- जब भी घर से बाहर न‍िकलें एन95 मास्‍क का इस्‍तेमाल करें. 
- अगर आपको लगता है कि आपको कोरोनावायरस हो सकता है तो मास्‍क पहनें और जितना जल्‍दी हो सकते डॉक्‍टर से परामर्श लें.

What Is Coronavirus: अब तक 80 मौत, 461 गंभीर! डॉक्‍टर से जानें क‍ि क्‍या है कोरोना वायरस और कैसे फैल रहा है...

av8v8mso

Coronavirus Treatment: आयुष मंत्रालय (Ayush) ने एडवाइजरी जारी की है. 


कोरोनावायरस से बचाव के ल‍िए आयुष ने सुझाई आयुर्वेद‍िक दवाएं और नुस्‍खे (Ayurvedic Medicine For Coronavirus)- 

- सेहतमंद आहार और जीवनशैली को अपनाएं. 
- अगस्त्य हरीतकी 5 ग्राम, द‍िन में दो बार, गर्म पानी के साथ. 
- संशमनी वटी 500 ग्राम, दिन में दो बार 
- त्रिकटु चूर्ण (प‍िपाली, म‍रीच और शुंत‍ि) 5 ग्राम और तुलसी के 3 से 5 पत्ते लेकर 1 लीटर पानी में उबाल लें. इसे तब तक उबालें जबतक कि यह आधा लीटर न रह जाए. इस पानी को बोतल में रख लें और जब प्‍यास लगे तो इसे पीएं.
- प्रतिमर्श नस्य : दो बूंदे अनुतैला या त‍िल के तेल को नाक में रोज सुबह डालें. 

क्या पीरियड के दौरान सेक्स सही है या ग़लत? डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं

कोरोनावायरस से बचाव के ल‍िए आयुष ने सुझाई यह होम्‍योपैथि‍क दवा (Homeopathic Medicine For Coronavirus)-

आयुष मंत्रालय में, सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी (CCRH) ने 28 जनवरी 2020 को अपने वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड की 64 वीं बैठक में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के तरीकों और साधनों पर चर्चा की. विशेषज्ञों के समूह ने सिफारिश की है कि होमियोपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 (Homoeopathy Medicine Arsenicum Album30) को कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप में मान्यता दी जा सकती है, जिसे आईएलआई (ILI) की रोकथाम के लिए भी समाप्त कर दिया गया है. इसने आर्सेनिकम एल्बम 30 (Arsenicum Album30) की एक डोज की सिफारिश की है, जो प्रतिदिन खाली पेट में इस्तेमाल की जा सकती है. खुराक को एक महीने के बाद दोहराया जाना चाहिए. विशेषज्ञ समूह ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, सरकार द्वारा हवाई-संक्रामक संक्रमणों की रोकथाम के लिए सामान्य स्वास्थ्यकर उपायों पर जोर दिया है. कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए इस बातों को ध्‍यान में रखा जा सकता है. 

Sex Mistakes : संबंध बनाने के बाद महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम


कोरोनावयरस से बचाव के लिए यूनानी दवाएं - (Unani Medicines useful in symptomatic management of Corona Virus infection)

- शरबत उन्नाब (SharbatUnnab) 10-20 एमएल दिन में दो बार
- त‍िर्यकअर्ब (TiryaqArba) 3-5 ग्राम द‍िन में दो बार
- त‍िर्यकनज्ला (TiryaqNazla) 5 ग्राम दिन में दो बार
- खमीरा मरवारीद (KhamiraMarwareed) 3-5 ग्राम द‍िन में एक बार
- स‍िर और छाती पर रोगनबनू/रोगनमोम/ कफूरी बाम (RoghanBaboona/ Roghan Mom/ Kafoori Balm) की मसाज करें.
- रोगन बनफ्सा (RoghanBanafsha) को नाक में डालें. 
- अर्कअजीब की 4 से 8 बूंदें ताजा पानी में डालें और इसे दिन में 4 बार इस्‍तेमाल करें. 
- बुखार होने पर हब्‍ब-ए-इक्‍शीरबुखार (Habb e IkseerBukhar) की दो गोल‍ियां दिन में दो बार हल्‍के गर्म पानी के साथ लें. 
- शरबतनज्ला (SharbatNazla) 10एमएल को 100 एमएल गुनगुने पानी में म‍िला कर द‍िन में दो बार रोजाना लें. 
- क्‍यूर्स-ए-सौल (Qurs e Suaal) की दो गोलियां दिन में दो बार चबा कर खाएं. 

- ऊपर दी गई जानकारी और दवाएं आयुष की तरफ से जारी एक एडवाइजरी का ह‍िस्‍सा हैं. 

(अस्वीकरण : ऊपर दी गई जानकारी पीआईबी की प्रेस र‍िलीज से ली गई है. यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.)

डॉक्‍टर से जानें कोरोना वायरस के बारे में सबकुछ, क्‍या हैं कारण, लक्षण और बचाव के उपाय, Watch Video


और खबरों के लिए क्लिक करें

ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!

ये 5 चीजें हो सकती हैं थाइराइड का अचूक इलाज! जानें क्या खाने से करें परहेज, ऐसे पहचानें लक्षण

सेब का सिरका है वजन घटाने के लिए है कमाल, 5 वजहों से जानें क्यों है असरदार!

क्या होता है लो ब्लड प्रेशर, जानें लक्षण, कारण और इससे बचने के उपाय! 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये 10 तरीके हैं डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए जबरदस्त! जल्द मिलेगा फायदा