विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 07, 2020

अमरिंदर सिंह की PM मोदी से अपील- पंजाब को पहले दें Covid वैक्सीन, बताई यह वजह

COVID Vaccine :अमरिंदर सिंह ने कहा कि वैक्सीन भले ही संक्रमण को न रोक पाए लेकिन यह मरीजों की हालत गंभीर होने से बचा सकती है, ऐसे में इसके खतरे से ज्यादा प्रभावति होने वाले- जैसे वृद्ध और को-मॉर्बिडिटी से ग्रस्त लोगों को पहले प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

Read Time: 12 mins
अमरिंदर सिंह की PM मोदी से अपील- पंजाब को पहले दें Covid वैक्सीन, बताई यह वजह
अमरिंदर सिंह ने पंजाब को लेकर पीएम मोदी से की यह अपील. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

Punjab Coronavirus : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सुनिश्चित करने की अपील की है पंजाब को कोविड-19 की वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) प्राथमिकता पर मिले. उन्होंने इसके पीछे पंजाब में मृत्यु दर ऊंची होने और को-मॉर्बिडिटीज़ के उच्चस्तर को बताया है. पंजाब के सीएम ने एक चिट्ठी लिखकर बताया कि पंजाब में भले ही कोरोनावायरस के मामले कम आ रहे हों लेकिन यहां पर मौतें ज्यादा हो रही हैं, ऐसे में वैक्सीन उपलब्ध हो जाने के बाद इसे खास ध्यान देने की जरूरत है. पंजाब में अब तक कोरोनावायरस से 1.55 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 4,905 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

अभी विचाराधीन वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि वैक्सीन भले ही संक्रमण को न रोक पाए लेकिन यह मरीजों की हालत गंभीर होने से बचा सकती है, ऐसे में इसके खतरे से ज्यादा प्रभावति होने वाले- जैसे वृद्ध और को-मॉर्बिडिटी से ग्रस्त लोगों को पहले प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें : कोरोना पर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा संबोधन

Advertisement

सरकारी बयान के अनुसार, सिंह ने यह भी पूछा है कि क्या वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया- सप्लाई से लेकर वैक्सीन का खर्च- क्या केंद्र सरकार उठाएगी. उन्होंने इस पर भी स्पष्टीकरण मांगा है कि जिन्हें सबसे पहले टीका लगाया जाएगा, उन्हें किन सिद्धांतों के आधार पर चुना जा रहा है. उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स में प्रशासनिक कर्मचारियों और जरूरी कामों में लगे हुए लोगों को भी शामिल करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के फ्रंटलाइन वर्कर्स की परिभाषा स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

Video: PM मोदी ने की सर्वदलीय बैठक, कोरोना वैक्सीन का खाका पेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सरकार ने थल सेना प्रमुख जनरल पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार दिया
अमरिंदर सिंह की PM मोदी से अपील- पंजाब को पहले दें Covid वैक्सीन, बताई यह वजह
12 वर्ष की उम्र में रेप, 30 साल बाद इंसाफ, बेटे की मदद से मां के गुनाहगारों को सजा
Next Article
12 वर्ष की उम्र में रेप, 30 साल बाद इंसाफ, बेटे की मदद से मां के गुनाहगारों को सजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;