अमित शाह करेंगे कोलकाता का दौरा, CAA पर ‘भ्रम दूर करने’ के लिए रैली को करेंगे संबोधित

गृहमंत्री शहीद मीनार मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही बीजेपी की राज्य इकाई सीएए को लेकर उनका अभिनंदन करेगी.

अमित शाह करेंगे कोलकाता का दौरा, CAA पर ‘भ्रम दूर करने’ के लिए रैली को करेंगे संबोधित

अमित शाह कोलकाता में सीएए को लेकर "भ्रम" दूर करने के लिए रैली को संबोधित करेंगे.

खास बातें

  • अमित शाह करेंगे कोलकाता का दौरा
  • सीएए को लेकर भ्रम दूर करने की करेंगे कोशिश
  • निकाय चुनाव की रणनीति पर भी होगी चर्चा
कोलकाता :

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को एक दिन के कोलकाता दौरे पर होंगे और संशोधित नगारिकता कानून (सीएए) पर ‘‘भ्रम दूर करने'' के लिए एक रैली को संबोधित करेंगे. सूत्रों ने शनिवार को कहा कि गृहमंत्री शहीद मीनार मैदान में रैली को संबोधित करेंगे जहां बीजेपी की राज्य इकाई संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित को लेकर उनका अभिनंदन करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी रैली में शामिल होंगे. अमित शाह का राजरहाट में एनएसजी की एक नयी इमारत का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है. वह पश्चिम बंगाल बीजेपी नेतृत्व और नड्डा के साथ बंद कमरे में बैठकें भी करेंगे. 

नवीन पटनायक द्वारा आयोजित भोज में साथ भोजन करते नजर आए अमित शाह और ममता बनर्जी

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि अमित शाह का प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है. प्रदेश बीजेपी के एक नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने सीएए पर भ्रम पैदा कर दिया है. अमित शाह इस भ्रम को दूर करेंगे. उन्होंने कहा कि शाह बंद कमरे में नड्डा और बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेंगे.

अमित शाह के साथ बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने दोहरायी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हवाईअड्डे से गंतव्य तक शाह के मार्ग पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. विपक्षी माकपा ने शाह की यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

देखें Video: दिल्ली हिंसा पर अमित शाह ने 24 घंटों में की 3 बैठकें

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com