बंगाल BJP प्रमुख के बिगड़े बोल, कहा- 'बुद्धिजीवी कुत्ते का भी मांस खा सकते हैं'

बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, ''कुछ बुद्धिजीवी सड़क पर गाय मांस खाते हैं, मैं उन्‍हें बताना चाहता हूं कि न सिर्फ गाएं ही क्‍यों उन्हें कुत्ते का मांस भी खाना चाहिए.'

बंगाल BJP प्रमुख के बिगड़े बोल, कहा- 'बुद्धिजीवी कुत्ते का भी मांस खा सकते हैं'

बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष.

कोलकाता:

बंगाल बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप घोष ने सोमवार को कहा कि "जो बुद्धिजीवी गाय का मांस खाते हैं उन्‍हें कुत्ते का मीट भी खाना चाहिए" क्‍योंकि उनकी सेहत के लिए सभी एक जैसा है. एक रैली के दौरान अजीबोगरीब बयान देते हुए उन्‍होंने यह भी कहा कि "भारत में गाय का दूध स्‍वर्णिम है क्‍योंकि उसमें सोना होता है."

बर्दवान में सोमवार को न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा, ''गाय हमारी मां है, हम गाय के दूध को पीकर जिंदा रहते हैं, अगर कोई हमारी मां के साथ गलत व्यवहार करेगा तो हम उसे उसी तरह सबक सिखाएंगे जैसे सिखाया जाना चाहिए. भारत की पवित्र भूमि पर गौ हत्या महापाप है.''

मॉब लिंचिग पर बोले सीएम अशोक गहलोत, कहा- भीड़ हिंसा की बढ़ती घटनाओं से पूरा देश चिंतित

इसी के साथ उन्‍होंने सड़कों पर गौ मांस खाने वाले 'बुद्धिजीवियों' पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग विदेशी पालतू कुत्तों का मल साफ करने में अपनी शान समझते हैं. 

उन्‍होंने कहा, ''कुछ बुद्धिजीवी सड़क पर गाय मांस खाते हैं, मैं उन्‍हें बताना चाहता हूं कि न सिर्फ गाएं ही क्‍यों उन्हें कुत्ते का मांस भी खाना चाहिए. वे किसी का भी मीट खाएं उनकी सेहत अच्‍छी ही रहेगी, लेकिन सड़क पर खाने की क्या जरूरत है? आप अपने घर के भीतर बैठ कर इसे खाएं.''

आपको बता दें कि दिलीप घोष कोलकाता से 100 किलोमीटर दूर स्थित बर्दवान में सोमवार को आयोजित गोपा अष्‍टमी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. 

मोदी सरकार पर बरसे पी चिदंबरम, कहा- गाय के लिए सरकार का प्यार सिर्फ कागज पर ही

इसी के साथ दिलीप घोष ने देसी और विदेशी गायों की तुलना करते हुए कहा, "सिर्फ देसी गायें ही हमारी मां हैं विदेशी गाय नहीं." 

गौरतलब है कि अपने बयानों को लेकर दिलीप पहले भी विवादों में रह चुके हैं. इससे पहले अगस्त में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से TMC के लोगों पर हमला करने के लिए उकसाया था. साथ ही उन्होंने पुलिस को भी चेतावनी दी थी.

सरकारी स्कूल के एक कमरे में ठूंस-ठूंस कर बंद किए गए आवारा गौवंश, 17 गाय-बैलों की मौत

यही नहीं, लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक मतदान अधिकारी के कपड़े उतारने की धमकी देने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था. दरअसल, एक चुनाव अधिकारी ने दिलीप घोष की राम नवमी वाली होर्डिंग हटा दी थी. इस पर नाराज घोष ने अधिकारी की पैंट उतारने की धमकी दी थी. बंगाल BJP प्रमुख के बिगड़े बोल, कहा- ''बुद्धिजीवी कुत्ते का भी मांस खा सकते हैं'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: गुरुग्राम में गौ तस्करों ने बजरंग दल कार्यकर्ता को मारी गोली