सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई ने कहा है कि नौकरशाह कोर्ट में आने से क्यों हिचकते हैं. सीजेआई का यह बयान तब आया जब यूपी के टेंपल बोर्ड को लेकर एनजीटी के आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने याचिका दायर किया. यूपी सरकार ने कहा, मुख्य सचिव को समन किया गया है और उन्होंने कल सुनवाई का आग्रह किया.
सपा सांसद आजम खान माफी मांग कर बैठे ही थे कि रमा देवी को आ गया गुस्सा, बोलीं-खबरदार!
इस पर सीजेआई बोले, ''नौकरशाह कोर्ट आने में इतना हिचकिचाते क्यों हैं. हो सकता है कि मुख्य सचिव के साथ NGT बातचीत करना चाहता है, इसमें ऐसी क्या आफत आ पड़ी है कि हम इसपर कल सुनवाई करें?'' हालांकि सीजेआई ने इस पर शुक्रवार को सुनने के लिए सहमति जताई.
Video: POSCO एक्ट के तहत केसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं