दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार, अब तक 2365 की जा चुकी है जान...

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 70 हजार पार कर गया गया. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3788 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 70,390 पहुंच गया है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार, अब तक 2365 की जा चुकी है जान...

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंचा.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 4 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 14 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. लगभग हर दिन यहां रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 70 हजार पार कर गया गया. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3788 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 70,390 पहुंच गया है. इस दौरान 2124 मरीज़ ठीक हुए और अब तक कुल 41,437 मरीज़ ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में 64 मरीजों की मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 2365 हो गया है. दिल्ली में फिलहाल 26,588 एक्टिव मामले हैं.  

वहीं, इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक बार फिर दिल्ली में होम आइसोलेशन की पुरानी व्यवस्था लागू करने का मुद्दा उठाया है. बुधवार को उन्होंने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने गृहमंत्री से पुरानी व्यवस्था फिर से लागू करने को लेकर आग्रह किया. मंगलवार को भी उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और बताया था कि इस संबंध में उन्होंने दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल और अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है. सिसोदिया ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाला व्यक्ति या तो घर रहना चाहता है या हॉस्पिटल जाना चाहता है लेकिन एलजी साहब की आदेश की वजह से हर कोई अब घर ही रहना चाहता है.

उन्होंने कहा, 'एलजी साहब के आदेश की वजह से एंबुलेंस का सिस्टम दबाव में है. बसों में भरकर लोगों को बिठाकर ले जाना पड़ रहा है. इसकी वजह से दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई है. मैंने चिट्ठी लिखी थी एलजी साहब को लेकिन पहले भी कहा था और चिट्ठी भी लिखी लेकिन आपने कोई जवाब नहीं दिया है.'

उधर, देश में कोरोना वायरस के केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ती जा रही है. 24 जून यानी बुधवार की सुबह तक देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या चार लाख 50 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी थी. भारत में इस समय कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,56,183 है. अब तक 2,58,685 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं. वहीं, देश में अब तक 14,476 लोगों को कोरोना वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 15968 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इन 24 घंटों में 465 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात केवल यही है कि रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. कोरोना का रिकवरी रेट 56.70% है. यह एक दिन पहले यानी 23 जून की सुबह 56.37% के आसपास था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कोरोना को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने