देश में जारी कोरोना संकट के बीच नहीं बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता : सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आवास पर बुधवार सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) होगी. सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी नहीं बढ़ाया जाएगा.

देश में जारी कोरोना संकट के बीच नहीं बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता : सूत्र

प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बुधवार को कैबिनेट की बैठक.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आवास पर बुधवार सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) होगी. बैठक में कोरोना संकट (Corona Crisis) पर भी चर्चा की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ-साथ सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी. बीते महीने कैबिनेट ने महंगाई भत्ते को मौजूदा 17 फीसदी से बढ़ाकर 21 फीसदी कर दिया था. लेकिन कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते सरकारी राजस्व को बुरी तरह प्रभावित होने की वजह से इस फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.  

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट पूरे कैलेंडर वर्ष के लिए बढ़ोतरी पर रोक लगाने का फैसला कर सकती है. सरकार डीए बढ़ाने का फैसला करती है और वित्तीय दृष्टिकोण में सुधार होने पर अगले साल एरियर दे सकती है. सरकार के इस फैसले का असर 54 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा.  

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 18985 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 3260 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत