विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

हर जगह मदद के लिए सेना को बुलाया जाना सही नहीं - एलफिंस्टन ब्रिज पुनर्निर्माण योजना की कड़ी आलोचना

इस घोषणा का तीखा विरोध हुआ है, और यहां तक कहा गया है कि 'भारतीय सेना को स्पीड डायल में सबसे ऊपर नहीं रखा जा सकता...'

हर जगह मदद के लिए सेना को बुलाया जाना सही नहीं - एलफिंस्टन ब्रिज पुनर्निर्माण योजना की कड़ी आलोचना
भगदड़ के बाद की तस्वीरें ( फाइल फोटो )
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस   ने केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण तथा रेलमंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में घोषणा की कि मुंबई के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन के पास बने उस पुल के पुनर्निर्माण में भारतीय सेना मदद करेगी, जिस पर पिछले माह मची भगदड़ में 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घोषणा का तीखा विरोध हुआ है, और यहां तक कहा गया है कि 'भारतीय सेना को स्पीड डायल में सबसे ऊपर नहीं रखा जा सकता...' देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था, "सेना ने कहा है कि वह बहुत कम समय में इस पुल को बना सकती है... हम मुंबई में एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज तथा दो अन्य सब-अर्बन स्टेशनों पर बनने वाले पुलों के निर्माण में सेना की मदद ले रहे हैं..." उन्होंने कहा था, इन पुलों पर काम 31 जनवरी से पहले पूरा हो जाएगा. बताया गया है कि सेना इसी महीने इलाके का सर्वेक्षण कर चुकी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण तथा रेलमंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में घोषणा की कि मुंबई के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन के पास बने उस पुल के पुनर्निर्माण में भारतीय सेना मदद करेगी, जिस पर पिछले माह मची भगदड़ में 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घोषणा का तीखा विरोध हुआ है, और यहां तक कहा गया है कि 'भारतीय सेना को स्पीड डायल में सबसे ऊपर नहीं रखा जा सकता...'

दुनिया की सबसे लंबी सुरंग बनाकर चीन अब ब्रह्मपुुत्र नदी का पानी रोकने का बना रहा है प्लान

देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था, "सेना ने कहा है कि वह बहुत कम समय में इस पुल को बना सकती है... हम मुंबई में एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज तथा दो अन्य सब-अर्बन स्टेशनों पर बनने वाले पुलों के निर्माण में सेना की मदद ले रहे हैं..." उन्होंने कहा था, इन पुलों पर काम 31 जनवरी से पहले पूरा हो जाएगा. बताया गया है कि सेना इसी महीने इलाके का सर्वेक्षण कर चुकी है.  रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सेना निश्चित रूप से 'सीमा पर भूमिका निभाती है', लेकिन उनकी मदद इस मामले की गंभीरता और ज़रूरत को देखते हुए ली गई. उन्होंने कहा, "मैंने सेना का विचार जानना चाहा... हमें पता है कि प्राकृतिक आपदाओं के समय सेना को बुलाया जाता है... यह संभवतः पहला मौका है, जब सेना को निर्माण के ऐसे काम के लिए बुलाया गया है, जो वैसे नागरिक प्रशासन का काम होता है, लेकिन एलफिंस्टन हादसा बेहद गंभीर और बड़ा था..." निर्मला सीतारमण ने साथ ही यह भी जोड़ा, सेना इस मामले में 'खुशी से मदद करने के लिए तैयार है', क्योंकि उन्हें लगता है कि वे राष्ट्रनिर्माण में सहयोग कर रहे हैं.

मुंबई में फुट ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए आगे आए सचिन तेंदुलकर, दिए दो करोड़ रुपये

29 सितंबर को हुए दुःखद हादसे के वक्त मुंबई के दो सबसे व्यस्त स्टेशनों - एलफिंस्टन रोड तथा परेल - को जोड़ने वाले इस संकरे पुल पर हज़ारों लोग पहुंच गए थे. दरअसल, उसी वक्त चार ट्रेनें एक साथ स्टेशनों पर पहुंची थीं, जिनकी सवारियों के अलावा बारिश से बचने के लिए पुल पर पहले से खड़े लोग भी खासी तादाद में वहां थे. कुछ लोग फिसल गए, और भगदड़ मच गई, जिसमें 23 लोग दबकर मारे गए. वैसे भारतीय सेना अतीत में भी अर्जेंट निर्माण कार्यों के लिए मदद करती रही है, लेकिन सेना को मुंबई में पुलों के निर्माण में मदद के लिए बुलाए जाने की कड़ी आलोचना हो रही है. 

वीडियो :  केंद्रीय मंत्रियों के साथ सीएम पहुंचे थे अचानक पहुंचे थे घटनास्थल

जिन लोगों ने इस कदम पर सवाल उठाए हैं, उनमें जम्मू एव कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर भी शामिल हैं, जो खुद सेना में रह चुके हैं. वर्ष 2010 में जब दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन किया गया था, एक अहम स्टेडियम के निकट बने पुल के टूट जाने पर भी सेना को बुलाया गया था, जिन्होंने रिकॉर्ड समय में पुल का पुनर्निर्माण किया था. पिछले साल सेना ने यमुना नदी पर भी एक तैरता पुल बनाया था, जब श्री श्री रविशंकर की 'आर्ट ऑफ लिविंग' का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, हालांकि कार्यक्रम पर्यावरण से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर विवादों में रहा था. इसी साल सेना की एक बटालियन को जल संसाधन मंत्रालय ने भी बुलाया था, ताकि गंगा नदी में अपशिष्ट पदार्थ फेंकने वालों पर कड़ी नज़र रखी जा सके.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का ट्वीट




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: