दिल्ली के लिए उड़ान को तैयार थी फ्लाइट लेकिन तभी रनवे पर आ गया कुत्ता और फिर...

गोवा हवाई अड्डे पर एटीसी की जिम्मेदारी भारतीय नौसेना निभाती है

दिल्ली के लिए उड़ान को तैयार थी फ्लाइट लेकिन तभी रनवे पर आ गया कुत्ता और फिर...

खास बातें

  • रनवे पर अचानक आ गया कुत्ता
  • I 5778 फ्लाइट दिल्ली हो रही थी रवाना
  • कुत्ते की वजह से 15 मिनट हुई लेट
नई दिल्ली:

गोवा हवाई अड्डे के रनवे पर रविवार सुबह एक कुत्ते के आ-जाने की वजह से दिल्ली जाने वाले एयर एशिया के विमान की उड़ान में देरी हुई. यह विमान उड़ान भरने के लिए एक-दम तैयार था. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि उड़ान संख्या आई 5778 को सुबह आठ बजकर करीब 25 मिनट पर उड़ान भरनी थी. अधिकारी ने बताया, ‘‘हवाई यातायात नियंत्रक ने कुत्ते को देखा और उसे तुरंत रनवे से हटा दिया गया. इसके बाद विमान ने सुबह नौ बजकर करीब 15 मिनट पर उड़ान भरी.''

वॉशरूम समझकर यात्री ने खोल दिया पाकिस्तान एयरलाइंस का इमरजेंसी डोर, जानिये फिर क्या हुआ...

गोवा हवाई अड्डे पर एटीसी की जिम्मेदारी भारतीय नौसेना निभाती है.वाणिज्य एयरलाइन कंपनियां आईएनएस हंसा के असैन्य ऐन्क्लेव से अपने विमानों का संचालन करती है. यह भारतीय नौसेना का एयरबेस है. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर बताया, ‘‘सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर, गोवा हवाई अड्डे पर एयर एशिया का एक विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी सतर्क एटीसी ने रनवे पर कुत्ते को प्रवेश करते हुए देखा और तुरंत पायलट को सूचित कर विमान को उड़ान भरने से रोक दिया. अतिरिक्त तकनीकी जांच के बाद उड़ान सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई.''

उतरने वाला था प्लेन, उतने में रनवे पर आ गए 6 कुत्ते, फिर पायलेट ने किया कुछ ऐसा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें ये पहला मामला नहीं है जब गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर कुत्ता आ गया हो. इससे पहले अगस्त महीने में यहां रनवे पर 6 कुत्ते होने की वजह से एयर इंडिया की मुंबई-गोवा उड़ान नहीं उतर सकी थी. एक यात्री ने ट्वीट कर बताया था कि पायलट ने कुत्तों को देखकर टचडाउन से पहले ही लैंडिंग रोक दी और फिर इसे करीब 15 मिनट बाद उतारा जा सका.  (इनपुट-भाषा)