पोखरण-3 के लिये किसी भी समय तैयार है भारत : DRDO प्रमुख

डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि ऐटमी परीक्षण के लिए भारत किसी भी वक्त तैयार है. लेकिन भारत परीक्षण न करने के राजनीतिक फ़ैसले पर कायम है.

पोखरण-3 के लिये किसी भी समय तैयार है भारत : DRDO प्रमुख

डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि भारत पहले से कहीं ज्यादा सक्षम है. (फाइल फोटो )

नई दिल्ली:

भारत की ऐटमी क्षमता पहले से काफ़ी बड़ी है और वो कभी भी ऐटमी परीक्षण के लिए तैयार है ये बात एनडीटीवी से बात करते हुए डीआरडीओ के प्रमुख डॉक्टर एस क्रिस्टोफ़र ने कही. हालांकि उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अपनी ओर से ऐटमी परीक्षण न करने का फ़ैसला किया हुआ है, लेकिन अगर ऐसी नौबत आई तो देश इसके लिए तैयार है. 20 साल पहले मई 1998 में ही भारत ने पोकरण में पांच ऐटमी परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था. डीआरडीओ प्रमुख का कहना है कि भारत तकनीकी तौर पर पहले से कहीं ज़्यादा समर्थ ह.

आज ही भारत ने किया था पहला परमाणु परीक्षण, जानें क्या दिया गया था नाम

डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि  ऐटमी परीक्षण के लिए भारत किसी भी वक्त तैयार है. लेकिन भारत परीक्षण न करने के राजनीतिक फ़ैसले पर कायम है. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी तौर पर भारत पहले से ज़्यादा सक्षम और पहले से कम समय में ही अब परमाणु परीक्षण किया जा सकता है. 

वीडियो में देखिये क्या कहा डीआरजडीओ ने
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com