जब प्रदूषण को लेकर Twitter पर आपस में उलझ पड़े दिल्ली और गोवा के मुख्यमंत्री

प्रमोद सावंत ने केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या पर फोकस करने और गोवा की चिंता छोड़ने की सलाह दी थी, जिसके बाद केजरीवाल ने तुरंत जवाब दिया कि यह मुद्दा सबकी समस्या है और सबको इससे मिलकर लड़ने की जरूरत है.

जब प्रदूषण को लेकर Twitter पर आपस में उलझ पड़े दिल्ली और गोवा के मुख्यमंत्री

दिल्ली और गोवा में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर दोनों CMs में बहस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) बुधवार को प्रदूषण के मुद्दे (Pollution) को लेकर ट्विटर पर उलझ पड़े. दरअसल, केजरीवाल ने गोवा में पर्यावरण के मुद्दे को लेकर हो रहे विरोध के समर्थन में बोला था और वहां की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था, जिसके बाद प्रमोद सावंत का भी जवाब आ गया. 

प्रमोद सावंत ने केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या पर फोकस करने और गोवा की चिंता छोड़ने की सलाह दी, जिसके बाद केजरीवाल ने तुरंत जवाब दिया कि यह मुद्दा सबकी समस्या है और सबको इससे मिलकर लड़ने की जरूरत है. इस हफ्ते केजीरावाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए गोवा के लोगों की कोशिशों की सराहना की थी और राज्य की बीजेपी सरकार पर इस मुद्दे पर सार्वजनिक विरोध-प्रदर्शन को दबाने का आरोप लगाया था

केजरीवाल की इस प्रतिक्रिया पर रिपोर्टरों के सामने एक बयान में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने राज्य की चिंता करनी चाहिए, जहां प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली में था, आज ही लौटा हूं. मैंने देखा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता की क्या हालत है. उन्हें (केजरीवाल को) गोवा के बारे में बात करने से पहले अपने राज्य की बात करनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें : 11वीं के छात्र का कमाल, बनाया 'एयर प्यूरीफायर रोबोट', गंदी हवा को करता है साफ

सावंत की प्रतिक्रिया आने के बाद तुरंत केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि 'यह समस्या दिल्ली या फिर गोवा के प्रदूषण के बारे में नहीं है. दिल्ली और गोवा दोनों मुझे बहुत प्रिय हैं. हम एक देश हैं. हमें साथ मिलकर सुनिश्चित करना होगा कि दिल्ली में और गोवा कहीं प्रदूषण न रहे.'

उनके इस ट्वीट पर भी सावंत का जवाब और वो पहले से नरम रुख में दिखे. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'डियर अरविंद केजरीवाल जी, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि गोवा में प्रदूषण न रहे और हमारी सरकार यह पक्का करेगी कि राज्य प्रदूषण मुक्त बना रहे. मैं निश्चिंत हूं कि दिल्ली के लोग भी अपने खूबसूरत राज्य के लिए भी ऐसा ही चाहते हैं.'

केजरीवाल उस प्रदर्शन की बात कर रहे थे, जिसके तहत कई NGO तीन बड़ी परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं. इन संस्थाओं ने गोवा में कोयला खनन की क्षमता बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चिंता जाहिर की है.

Video: दिल्ली में पटाखे जलाने पर 1-6 साल तक की हो सकती है सजा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com