हाथरस कांड: भीम आर्मी चीफ बोले- 5 बजे जाएंगे इंडिया गेट, PM आपकी चुप्पी बेटियों के लिए खतरा

भीम आर्मी के प्रमुख ने एक ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हाथरस के वहशीपन पर मोदी जी खामोश क्यों हैं? जिस UP से वे दूसरी बार सदन मे पहुंचे हैं उसी UP में हाथरस भी है क्या PM यह नहीं जानते?'

हाथरस कांड: भीम आर्मी चीफ बोले- 5 बजे जाएंगे इंडिया गेट, PM आपकी चुप्पी बेटियों के लिए खतरा

चंद्रशेखर आज़ाद ने इंडिया गेट पर आज शाम भीम आर्मी का विरोध-प्रदर्शन बुलाया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. कई विपक्षी पार्टियां मामले में लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमले बोल रही हैं. वहीं, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कई सांसदों ने हाथरस जाने की कोशिश भी की है लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया है. अब भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) ने शुक्रवार की शाम इंडिया गेट पर विरोध-प्रदर्शन बुलाया है. वहीं, आज़ाद ने प्रधानमंत्री को लेकर भी ट्वीट किया है.

भीम आर्मी के प्रमुख ने एक ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हाथरस के वहशीपन पर मोदी जी खामोश क्यों हैं? जिस UP से वे दूसरी बार सदन मे पहुंचे हैं उसी UP में हाथरस भी है क्या PM यह नहीं जानते? हमारी बहन को कचरे की तरह जलाया गया इस पर चुप्पी क्यों? हम आज शाम पांच बजे इन तमाम सवालों के जवाब लेने इंडिया गेट आ रहे हैं.'

चंद्रशेखर आज़ाद ने वीडियो में कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री कहते हैं कि दलितों को मत मारो, मुझे मारो. चुनावों से पहले दलितों के पैर धोते हैं. नारा देते हैं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ. इसी यूपी से दो बार सदन पहुंचे हैं. लेकिन इसी यूपी के हाथरस में जब एक बेटी के साथ हैवानियत होती है. उसकी हड्डियां तोड़ी जाती हैं, जीभ काट ली जाती है. उसके परिवार को बंधक बना लिया जाता है. धमकियां दी जाती हैं. इसी यूपी में मानवता शर्मसार होती है. तो प्रधानमंत्री एक नहीं बोलते हैं. प्रधानमंत्री को उस पीड़िता और परिवार की चीखें नहीं सुनाई देती हैं.'

आज़ाद ने आगे कहा, 'कब तक आप चुप रहेंगे प्रधानमंत्री जी? आपकी चुप्पी बेटियों के लिए खतरा है. आपको बोलना पड़ेगा. आज शाम हम आ रहे हैं इंडिया गेट पर आपसे जवाब मांगने. आपको जवाब देने पड़ेगा और न्याय करना पड़ेगा.'

बता दें कि भीम आर्मी ने इंडिया गेट पर शुक्रवार शाम को विरोध-प्रदर्शन बुलाया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसे देखते हुए इंडिया गेट पर बडे़ प्रदर्शन पर रोक लगाया है.

Video: सिटी सेंटर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com