विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 21, 2020

केरल में भारी बारिश बनी मुसीबत, 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी..

रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति की मौत हुई. भारी बारिश और तेज हवा की वजह से टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई.

Read Time: 2 mins
केरल में भारी बारिश बनी मुसीबत, 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी..
केरल में सोमवार से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है
तिरुवनंतपुरम:

केरल (Kerala) में सोमवार को भारी बारिश (Heavy Rain) जारी है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और पड़ोस में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के बाद 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. कोट्टयम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मालापुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुंडला, कल्लारकुट्टी, मलंकारा और पोनमुडी बांध के दरवाजे खोल दिए गए हैं जिससे पेरियार, मुतीरापुझा और मुवाट्टुपुझा नदियों में जलस्तर बढ़ गया है.

मथुरा में भारी बारिश के चलते कार सहित यमुना में बहे दरोगा, बचाए गए

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया, ''रविवार को तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति की मौत हुई. भारी बारिश और तेज हवा की वजह से टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई.'' प्राधिकरण ने बताया, ''हमें सोमवार सुबह में कासरगोड में भी एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.'' मौसम बुलेटिन में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और पड़ोस में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है और यह अगले दो-तीन दिन में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. जिला अधिकारी ने बताया कि इडुक्की जलाशय में उसकी क्षमता का 80 फीसदी पानी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में औसत 7 सेंटीमीटर बारिश हुई है.

कासरगोड जिले में कल हुई बारिश में कम से कम आठ घर क्षतिग्रस्त हो गए. एनआरडीएफ की तीन इकाइयां रविवार को केरल पहुंच गईं और इन्हें वायनाड, मालापुरम और त्रिशूर जिले में तैनात किया गया है. इडुक्की और कोझिकोड जिले में पहले ही दो टीमें तैनात हैं.

कर्नाटक के तटीय इलाकों में घरों में घुसा पानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
स्कूलों को मिले धमकी वाले ई-मेल को लेकर आया बड़ा अपडेट, IP एड्रेस के आधार पुलिस ने बुडापेस्ट पर जताया संदेह
केरल में भारी बारिश बनी मुसीबत, 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी..
अगले 5 दिन बरसेगी आग! IMD के अलर्ट में हीटवेव का कहर, जानें- आपके राज्य का मौसम
Next Article
अगले 5 दिन बरसेगी आग! IMD के अलर्ट में हीटवेव का कहर, जानें- आपके राज्य का मौसम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;