हैदराबाद की इस लड़की ने 'फूड डिलीवरी' को बनाया अपना प्रोफेशन, कहा- यह काम दिलचस्प और...

हैदराबाद शहर में स्विगी की एक डिलीवरी वूमेन चर्चा में है. दरअसल 20 साल की ये लड़की सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए बतौर डिलीवरी वूमेन काम कर रही है.

हैदराबाद की इस लड़की ने 'फूड डिलीवरी' को बनाया अपना प्रोफेशन, कहा- यह काम दिलचस्प और...

जननी राव

खास बातें

  • जनानी ने 'फूड डिलीवरी' को बनाया अपना प्रोफेशन
  • यह नौकरी बहुत आकर्षक और मजेदार है: जनानी
  • कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता: जनानी
नई दिल्ली:

हैदराबाद शहर में स्विगी की एक डिलीवरी वूमेन चर्चा में है. दरअसल 20 साल की ये लड़की सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए बतौर डिलीवरी वूमेन काम कर रही है और लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है. लड़की का नाम जननी राव है और वह हैदराबाद की ही रहने वाली है. एएनआई से बातचीत में लड़की ने कहा, '2.5 महीने पहले मैंने कंपनी ज्वाइन की. यह नौकरी बहुत आकर्षक और मजेदार है. मैं कई ऐसे लोगों से मिलती हूं जो दिलचस्प हैं. अगर आप इस बारे में सोचें तो यह एक अलग तरह का अनुभव होगा.'

स्कूल के विज्ञापन वाले होर्डिंग में नर्सरी, LKG, UKG के टॉपर बच्चों की तस्वीर, ट्विटर यूजर्स हुए हैरान   

जननी राव ने कहा, 'कस्टमर्स की प्रतिक्रिया काफी सराहनीय है. वे कहते हैं कि इस फील्ड में महिला को काम करते देखना बहुत अच्छा है. यह एक ऐसा काम है जिसे समाज में महिलाओं के लिए नहीं माना जाता.' जननी ने कहा, 'काम केवल काम होता है. कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. काम आपको पैसा देता है. और आप इसे पसंद करते हैं.' 

हैदराबाद में भारी बारिश के बीच ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 ट्रेनी पायलटों की मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस फील्ड में महिला सुरक्षा पर जननी ने कहा, 'अगर सुरक्षा की बात है तो हैदराबाद महिलाओं की सुरक्षा के मामले में राज्य में दूसरा सबसे बेहतर शहर है. यहां डरने की कोई जरूरत नहीं है. मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे फील्ड में जाएं और बिना डरे काम करें.'