सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई-बिहार पुलिस में टकराव पर बोले कुमार विश्वास- 'राजमहल की दीवारों से...!'

कुमार विश्वास ने इस मुद्दे पर सरकारों पर हमला किया है. उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट करते सरकारों की चुप्पी पर हमला बोला. कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मौन यही बतलाता है इन निर्वाचित सरकारों का, राजमहल की दीवारों से रिश्ता है हत्यारों का !' 

सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई-बिहार पुलिस में टकराव पर बोले कुमार विश्वास- 'राजमहल की दीवारों से...!'

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच पर कुमार विश्वास ने बोला हमला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में मुंबई और बिहार पुलिस दोनों ही अलग-अलग मामलों में जांच कर रही हैं, लेकिन इसी बीच बिहार की सरकार ने मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस का सहयोग न करने का आरोप भी लगाया है. वहीं, रविवार को बृहन्मुंंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मामले में जांच के लिए बिहार पुलिस का नेतृत्व करने पहुंचे पटना के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को क्वारंटीन कर लिया है. अब कुमार विश्वास ने इस मुद्दे पर सरकारों पर हमला किया है. उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए सरकारों की चुप्पी पर हमला बोला. कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मौन यही बतलाता है इन निर्वाचित सरकारों का, राजमहल की दीवारों से रिश्ता है हत्यारों का !' 

b361bsuo

बता दें कि इस मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. पहले बिहार में विपक्षी पार्टियों की ओर से सीबीआई जांच की मांग उठाई गई, उसके बाद खुद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कहा कि मामले में सीबीआई की जांच होनी चाहिए. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए यह भी कहा था कि मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रही है. 

हालांकि, विनय तिवारी ने मुंबई पहुंचने के बाद कहा था कि 'यह कहना सही नहीं होगा कि मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है.' बता दें कि विनय तिवारी को बीएमसी अधिकारियों ने उन्हें 14 दिन के लिए गोरेगांव में राज्य रिजर्व पुलिस बल के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन में भेज दिया है. बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने रविवार को आरोप लगाया कि तिवारी को मुंबई में बीएमसी के अधिकारियों ने जबरदस्ती क्वारंटाइन में भेजा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका विरोध करते हुए सोमवार को कहा कि 'विनय तिवारी के साथ जो कुछ भी हुआ है, वो सही नहीं है. यह राजनीतिक मु्द्दा नहीं है. हमारे डीजीपी उनसे बात करेंगे.'

मुंबई पुलिस ने मामले किसी नेता के शामिल होने से किया इनकार

वहीं, मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा है कि जांच में किसी भी पार्टी के किसी भी नेता का इस घटना से कोई संबंध सामने नहीं आया है. पुलिस चीफ परमबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'जांच में किसी नेता का नाम सामने नहीं आया है, जैसा कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है. सिंह ने कहा, 'किसी भी पार्टी के किसी भी नेता के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.'

Video: सुशांत राजपूत मामले में आमने-सामने बिहार और मुंबई पुलिस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com