Maharashtra Govt: ये है उद्धव ठाकरे का एक्‍शन प्‍लान, शपथ लेने के बाद सबसे पहले करेंगे ये 6 काम

Maharashtra Government: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी (Shiv Sena-Congress-NCP) की सरकार का नेतृत्‍व उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) करने जा रहे हैं. 'देश सबसे पहले' मंत्र पर तीनों दल सहमत हुए है और घोषित न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम में सेकुलर विचार पर जोर दिया गया है.

Maharashtra Govt: ये है उद्धव ठाकरे का एक्‍शन प्‍लान, शपथ लेने के बाद सबसे पहले करेंगे ये 6 काम

Maharashtra Government: उद्धव ठाकरे की सरकार का एक्शन प्लान तैयार.

खास बातें

  • महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का 'एक्‍शन प्‍लान' तैयार
  • कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसान, रोजगार, विकास की बात
  • न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम में सेकुलर विचार पर जोर
नई दिल्ली:

Maharashtra Government: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी (Shiv Sena-Congress-NCP) की सरकार का नेतृत्‍व उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) करने जा रहे हैं. 'देश सबसे पहले' मंत्र पर तीनों दल सहमत हुए है और घोषित न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम में सेकुलर विचार पर जोर दिया गया है. उद्धव ठाकरे ने आज शिवाजी पार्क में शपथ ली. शिवाजी पार्क में लोगों के बैठने के लिए 70 हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया. उद्धव ठाकरे के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, जयंत पाटिल, छगन भुजबल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसबीच तीनों पार्टियों की ओर से साझा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है जिसमें 'सेकुलर' विचार पर जोर दिया गया है. यह भी बताया गया है कि राज्‍य की सरकार बिना किसी भेद भाव के सभी के लिए काम करेगी. शपथ लेने के बाद गठबंधन की सरकार की प्राथमिकता क्‍या है इसकी घोषणा कर दी गई है. उद्धव ठाकरे शपथ लेने के बाद राज्‍य के किसान और आम जनता पर ध्‍यान देने जा रही है.

'वो मेरा भाई है, उससे रिश्ता नहीं तोड़ सकते, भले ही...', पढ़ें- उद्धव ने राज ठाकरे को लेकर क्या कहा था

उद्धव ठाकरे की ये होगी प्राथमिकता: 

  1. सरकार शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार एक रुपये में राज्‍य की सभी जनता के लिए इलाज की व्‍यवस्‍था कराएगी.
  2. महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास योजना पर कार्य होगा. यह उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है.
  3. राज्‍य के किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना पर काम की जाएगी ताकि इसका फायदा तत्‍काल किसानों को दी जाए.
  4. उद्धव ठाकरे की सरकार राज्‍य में नौकरियों पर ध्‍यान देगी. सरकारी नौकरियों में खाली पद तुरंत भरे जाएंगे.
  5. राज्‍य के सभी नागरिकों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना की बात की गई है, जिस पर काम किया जाएगा.
  6. शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार सूखा पीड़ित किसानों का कर्ज सबसे पहले माफ करेगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


VIDEO: Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे के साथ तीनों दलों के दो-दो मंत्री भी लेंगे शपथ