बारगढ़ (ओडिशा): बारगढ़ जिले में सोमवार एक चुनावी बैठक को संबोधित करने के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर एक व्यक्ति ने जूते उछाले. पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री को चोट नहीं आई लेकिन यह जूता उनके निजी सुरक्षा अधिकारी को जाकर लगा. सुरक्षा बल के जवानों ने हमलावर को तुरंत हिरासत में ले लिया जबकि मुख्यमंत्री को वहां से सुरक्षित निकाल कर ले जाया गया. यह घटना बीजेपुर विधानसभा क्षेत्र के खुम्भरी गांव में उस समय हुई जब पटनायक बारपली में एक रोड शो के बाद एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को एक स्थानीय थाना ले जाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. बिजेपुर सीट पर 24 फरवरी को उपचुनाव होना है. सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी कांग्रेस एवं भाजपा, दोनों पक्षों के नेताओं ने घटना की निंदा की है.