दिल्ली और मुंबई के बीच चलाई गई अब सुपर राजधानी एक्सप्रेस से 2 घंटा लगेगा कम समय, जानें- 10 खास बातें

नई सुपर राजधानी एक्सप्रेस, जिसे 16 अक्टूबर को लॉन्च किया गया.

दिल्ली और मुंबई के बीच चलाई गई अब सुपर राजधानी एक्सप्रेस से 2 घंटा लगेगा कम समय, जानें- 10 खास बातें

दिल्ली और मुबई के बीच यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ी खुशखबरी.

नई दिल्ली:

दिल्ली और मुबई के बीच यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. नई सुपर राजधानी एक्सप्रेस, जिसे 16 अक्टूबर को लॉन्च किया गया... रेलवे का दावा है कि मौजूदा समय में चल रही राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में इस ट्रेन से यात्रा का समय कम से कम दो घंटे घट जाएगा... रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर कहा, "इस ट्रेन में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम नहीं होगा..." इसका अर्थ यह हुआ कि इस ट्रेन के किराये हर 10 फीसदी सीटें बुक हो जाने पर 10 फीसदी नहीं बढ़ेंगे, जैसा राजधानी एक्सप्रेस में हुआ करता है...
 
दिल्ली टू वाराणसी जाने वाली महामना एक्सप्रेस के जनरल बोगी में यात्रा करना होगा महंगा

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ख़बर के अनुसार सुपर राजधानी के यात्रियों के लिए किराया अन्य राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में 600-800 रुपये कम होगा... सुपर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्टेशन से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी, जबकि मुंबई के बांद्रा स्टेशन से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को चलेगी...
 
आइए, आपको बताते हैं दिल्ली और मुंबई के बीच चलने वाली सुपर राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ी 10 ज़रूरी बातें...
1- सुपर राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्टेशन और मुंबई के बांद्रा स्टेशनों के बीच चलेगी...
2- रेलवे का कहना है कि इस ट्रेन के 2एसी तथा 3एसी के किराये इसी रूट पर चलने वाली अन्य राजधानी ट्रेनों में समान 3- श्रेणी के अधिकतम फ्लेक्सी किराये की तुलना में 19 फीसदी कम होगा... हालांकि इस नई सेवा का किराया मौजूदा मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के बेस किराये (फ्लेक्सी किराये के बिना) की तुलना में 20 फीसदी ज़्यादा होगा...
4- सुपर राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी...
5- दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्टेशन से यह ट्रेन अपराह्न 4:15 बजे (1615 बजे) चलेगी...
6- सुपर राजधानी एक्सप्रेस कोटा, वड़ोदरा, सूरत पर रुकेगी, तथा अगले दिन प्रातः 6:10 बजे मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर पहुंच जाएगी...
7-इसके बाद सुपर राजधानी एक्सप्रेस अपराह्न 4:05 बजे (1605 बजे) दिल्ली के लिए रवाना होगी, तथा अगले दिन सुबह 6 बजे पहुंच जाएगी...
वीडियो- कब थमेगा ट्रेनों में अपराध. अन्य Video देखने के लिए क्लिक करेें
8- रेलवे मंत्रालय का कहना है कि ट्रेन के इस समय पर पहुंचने की वजह से यात्रियों को सुबह-सुबह मिलने वाले ट्रैफिक से नहीं जूझना पड़ेगा, तथा वह आराम से घर पहुंच सकेंगे.
9- रेलवे मंत्रालय के अनुसार, ट्रेन में किफायती दरों पर चाय, कॉफी तथा भोजन पाने का विकल्प भी होगा...
10- सुपर राजधानी ट्रेन को बेहतर पिकअप, बेहतर ब्रेक तथा तेज़ गति हासिल करने के लिए दो इंजनों से चलाया जाएगा.
यात्रियों के पास केटरिंग सेवाओं को नहीं लेने का विकल्प भी मौजूद होगा...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com