नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ‘इंडिया’ के लिए एक्रोनिम गढ़ा

नायडू ने कहा- इंडिया का मतलब है ‘इंटीग्रेटेड नेशनल डेवलपमेंट इंपैक्टिंग ऑल इंडियंस’

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ‘इंडिया’ के लिए एक्रोनिम गढ़ा

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इंडिया शब्द को नए तरीके से परिभाषित किया है.

खास बातें

  • उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बेंगलुरु में सम्मानित किया गया
  • नायडू ने कहा कि उनके मन में कर्नाटक के लिए काफी सम्मान
  • इंडिया का मतलब पूरी समानता के साथ विकास का मिशन
बेंगलुरु:

एक्रोनिम (शब्द विस्तार) गढ़ने के लिए पहचाने जाने वाले नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को भारत को नए तरीके से परिभषित किया. उन्होंने कहा कि इंडिया का मतलब ‘इंटीग्रेटेड नेशनल डेवलपमेंट इंपैक्टिंग ऑल इंडियंस’ है.

यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति चुनाव : जीत के मामले में नायडू ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड, जानिए रोचक आंकड़े

यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति चुने गए वेंकैया नायडू ने कहा, ऊपरी सदन की मर्यादा कायम रखूंगा

नायडू को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यहां एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.  इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया का मतलब पूरी समानता के साथ इंटीग्रेटेड नेशनल डेवलपमेंट इंपैक्टिंग ऑल इंडियंस है. यह इंडिया (भारत) के लिए मिशन है.’’

VIDEO : वेंकैया बने वाइस प्रेसीडेंट



नायडू ने कहा कि उनके मन में कर्नाटक के लिए काफी सम्मान है क्योंकि राज्य ने उन्हें राज्यसभा सदस्य के तौर पर तीन कार्यकालों में देश की सेवा करने का मौका दिया. वह बाद में एक उड़ान से तिरूमला के लिए रवाना हो गए.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com