सनातन सभा के लोग दहशतगर्दी में लगे हैं, इन पर बैन लगे : हुसैन दलवई

महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने कहा कि भीमा कोरेगांव मामले में भी फिर से जांच होनी चाहिए

सनातन सभा के लोग दहशतगर्दी में लगे हैं, इन पर बैन लगे : हुसैन दलवई

राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई (फाइल फोटो).

खास बातें

  • दलवई ने कहा- लोगों का कहना है कि जस्टिस लोया का खून हुआ
  • प्रज्ञा मामले में भी जांच हो. हेमंत करकरे ने जैसे जांच की, वैसी हो
  • मालेगांव मामले की जांच फिर से होनी चाहिए
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने आज NDTV से कहा कि ''सनातन सभा के लोग दहशतगर्दी में लगे हैं. इन पर बैन लगना चाहिए. मालेगांव की जांच फिर से हो. प्रज्ञा मामले में भी जांच हो. हेमंत करकरे ने जैसे जांच की, वैसी होनी चाहिए.''

हुसैन दलवई ने कहा कि ''जस्टिस लोया की बेटी बार-बार कह रही है, लोगों का कहना है कि लोया का खून हुआ. परिवार मुंबई में था लेकिन शव लातूर ले जाया गया. जांच होना बहुत ज़रूरी है. भीमा कोरेगांव मामले में भी फिर से जांच हो. बिल्कुल सरकार जांच करेगी. शिवसेना के सांसद राहुल शिवाले का ये व्यक्तिगत मत है. मामला कोर्ट में है.''

उन्होंने कहा कि ''सनातन को लेकर जो पहले व्यू है, वही है. कोर्ट जो फैसला देगी वो मांनेंगे. अभी तक साबित नहीं हुआ है.
लोया मामले में फिर से जांच हो. प्रज्ञा सिंह मामले में तो उनके वक्त में ही जांच हुई है. इस मामले में सवाल उठना ठीक नहीं है.''

प्रज्ञा ठाकुर को 'आतंकवादी' कहने वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- 'हां! जो मैंने ट्वीट पर लिखा है, उस पर कायम हूं

VIDEO : राहुल गांधी प्रज्ञा को 'आतंकी' कहने के बयान पर कायम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com