राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई (फाइल फोटो).
महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने आज NDTV से कहा कि ''सनातन सभा के लोग दहशतगर्दी में लगे हैं. इन पर बैन लगना चाहिए. मालेगांव की जांच फिर से हो. प्रज्ञा मामले में भी जांच हो. हेमंत करकरे ने जैसे जांच की, वैसी होनी चाहिए.''
हुसैन दलवई ने कहा कि ''जस्टिस लोया की बेटी बार-बार कह रही है, लोगों का कहना है कि लोया का खून हुआ. परिवार मुंबई में था लेकिन शव लातूर ले जाया गया. जांच होना बहुत ज़रूरी है. भीमा कोरेगांव मामले में भी फिर से जांच हो. बिल्कुल सरकार जांच करेगी. शिवसेना के सांसद राहुल शिवाले का ये व्यक्तिगत मत है. मामला कोर्ट में है.''
उन्होंने कहा कि ''सनातन को लेकर जो पहले व्यू है, वही है. कोर्ट जो फैसला देगी वो मांनेंगे. अभी तक साबित नहीं हुआ है.
लोया मामले में फिर से जांच हो. प्रज्ञा सिंह मामले में तो उनके वक्त में ही जांच हुई है. इस मामले में सवाल उठना ठीक नहीं है.''
VIDEO : राहुल गांधी प्रज्ञा को 'आतंकी' कहने के बयान पर कायम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें. India News की ज्यादा जानकारी के लिए Hindi News App डाउनलोड करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें
Advertisement
Advertisement