भारतीय जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को अर्पित किए श्रद्धासुमन

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान अनुसार, मोदी ने कहा, 'सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर सादर स्मरण.' उन्होंने कहा कि हम उनकी नेक नियत और ग्रामीण विकास पर जोर देने के कार्यो से सतत रूप से प्रेरित रहते हैं.' प्रधानमंत्री ने जय प्रकाश नारायण को भी उनकी जयंती पर नमन किया.

भारतीय जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को अर्पित किए श्रद्धासुमन

पीएम मोदी ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और भारतीय जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके कार्य लोगों के लिए प्ररेणा के स्रोत बने हुए हैं.

द्वारकाधीश मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी को मिले उनके यह पुराने दोस्त

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान अनुसार, मोदी ने कहा, 'सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर सादर स्मरण.' उन्होंने कहा कि हम उनकी नेक नियत और ग्रामीण विकास पर जोर देने के कार्यो से सतत रूप से प्रेरित रहते हैं.' प्रधानमंत्री ने जय प्रकाश नारायण को भी उनकी जयंती पर नमन किया.

उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनका अदम्य साहस और सत्यनिष्ठा प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करती रहेगी. उल्लेखनीय है कि आपातकाल के दौरान 'संपूर्ण क्रांति' के जेपी के आह्वान ने पूरे देश को आंदोलित कर दिया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com