पीएम नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग का किया पुनर्गठन, अमित शाह बने पदेन सदस्य

डॉ बिबेक देबरॉय को नहीं दी गई जगह, राजीव कुमार फिर से वाइस चेयरपर्सन बनाए गए, अब चार की जगह सिर्फ तीन फुल टाइम मेंबर

पीएम नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग का किया पुनर्गठन, अमित शाह बने पदेन सदस्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है.

खास बातें

  • सारस्वत, प्रो चांद और डॉ पॉल फुल टाइम मेंबर बने रहेंगे
  • राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर भी पदेन सदस्य
  • नितिन गडकरी सहित चार मंत्रियों को बनाया आमंत्रित सदस्य
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है. पुनर्गठित नीति आयोग में डॉ बिबेक देबरॉय को जगह नहीं दी गई है. डॉ बिबेक देबरॉय पिछले नीति आयोग के फुल टाइम मेंबर थे. राजीव कुमार फिर से वाइस चेयरपर्सन बनाए गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह को पदने सदस्य बनाया गया है.

कैबिनेट सेक्रेटेरिएट की तरफ से जारी रिलीज़ में कहा गया है कि अब नीति आयोग में चार की जगह सिर्फ तीन फुल टाइम मेंबर होंगे. प्रधानमंत्री निति आयोग के चेयरपर्सन हैं जबकि राजीव कुमार को नीति आयोग का फिर से वाइस चेयरपर्सन बनाया गया है. वीके सारस्वत, प्रो रमेश चांद और डॉ वीके पॉल इसके फुल टाइम मेंबर बने रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दी. गृहमंत्री अमित शाह आयोग के पदेन सदस्य होंगे. प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष होते हैं. आयोग के पदेन सदस्यों में शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त और कार्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे.

न्याय योजना पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष के बयान से आचार संहिता का हुआ उल्लंघन : चुनाव आयोग

सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्री नितिन गडकरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री, योजना मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.

VIDEO : कितना पूरा हुआ स्वच्छ भारत का वादा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com