मोटेरा स्टेडियम के मंच से बोले PM मोदी- ट्रंप की ये यात्रा भारत-अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय

वहां करीब एक लाख लोग पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप को सुनने पहुंचे. सबसे पहले पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने भारत आने के लिए ट्रंप का आभार जताया.

मोटेरा स्टेडियम के मंच से बोले PM मोदी- ट्रंप की ये यात्रा भारत-अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय

पीएम मोदी ने 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित किया.

खास बातें

  • मोटेरा स्टेडियम में हो रहा 'नमस्ते ट्रंप'
  • पीएम मोदी ने किया लोगों को संबोधित
  • भारत आने के लिए ट्रंप का जताया आभार
अहमदाबाद:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनका परिवार भी है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बेहद गर्मजोशी से ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) का स्वागत किया. एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) पहुंचा. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) पहुंचे. दुनिया के सबसे बड़े इस क्रिकेट स्टेडियम में ही 'नमस्ते ट्रंप' (Namaste Trump) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां करीब एक लाख लोग उन्हें सुनने पहुंचे. सबसे पहले पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने भारत आने के लिए ट्रंप का आभार जताया.

पीएम मोदी ने कहा, 'मिस्टर प्रेसिडेंट नमस्ते का महत्व बहुत गहरा है. आज आप उस साबरमती तट पर हैं, जिसका भारत की आजादी में महत्वपूर्ण स्थान है. साबरमती का देश की आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान है. हमारी विविधता और एकता भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का बहुत बड़ा आधार है. ये पारिवारिक आगमन भारत के लिए सम्मान की बात है. अमेरिका हमेशा से भारत का अच्छा दोस्त रहा है और आपके दौरे से हमारे संबंध और भी मजबूत होंगे.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से ऐसे चलवाया 'गांधी जी का चरखा', पत्नी मेलानिया ने किया ऐसा... देखें Video

पीएम ने आगे कहा, 'ट्रंप बड़ा सोचते हैं और अमेरिकियों के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है. हम ट्रंप परिवार का अभिनंदन करते हैं. आपका यहां होना हमारे लिए सम्मान की बात है. हेल्दी और हैप्पी अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. समाज और बच्चों के लिए अमेरिका की प्रथम महिला जो कर रही हैं, वह बहुत अभूतपूर्व है. इवांका दो साल पहले आप भारत आई थीं, तब आपने कहा था कि मैं दोबारा भारत आना चाहूंगी. मुझे खुशी है कि आज आप फिर से हमारे साथ हैं.'

PM मोदी ने ट्वीट की स्वागत की तस्वीरें, बोले- भारत में आपका स्वागत

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मिस्टर प्रेसिडेंट आपकी विशेषता है कि आप लाइमलाइट से दूर रहते हैं. इसका प्रभाव बहुत होता है. इसके दूरगामी परिणाम होते हैं. आज आपको यहां देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. आज इस मंच से हर भारतीय और अमेरिका के साथ पूरी दुनिया प्रेसिडेंट ट्रंप को सुनना चाहती है. प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है, एक ऐसा अध्याय जो अमेरिका और भारत के लोगों की तरक्की और खुशहाली का एक नया दस्तावेज बनेगा. अब मैं 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से मंच पर आने के लिए आपको निमंत्रित करता हूं.'

VIDEO: साबरमती आश्रम पहुंचे ट्रंप दंपति, चरखा चलाकर सूत काता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com