रामनाथ कोविंद जीते राष्‍ट्रपति चुनाव, पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट की पुरानी तस्‍वीर

'इस पद पर रहते हुए संविधान की रक्षा करना और उसकी मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्‍य है. राष्‍ट्रपति पद पर मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है.'

रामनाथ कोविंद जीते राष्‍ट्रपति चुनाव, पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट की पुरानी तस्‍वीर

रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई देते पीएम नरेंद्र मोदी

खास बातें

  • 'राष्‍ट्रपति पद पर मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है'
  • रामनाथ कोविंद ने कहा, 'देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया'
  • विपक्ष की उम्‍मीदवार मीरा कुमार ने कहा, 'विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी'
नई दिल्ली:

राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा, 'एपीजे अब्‍दुल कलाम जी और प्रणब मुखर्जी ने जिस परंपरा को आगे बढ़ाया है, उस पद पर मेरा चयन मेरी जिम्‍मेदारी और बढ़ा रहा है.' उन्‍होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि फूस की छत से पानी टपकता था. हम भाई-बहन दीवार के सहारे खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार करते थे. आज भी जब बारिश हो रही है तो न जाने हमारे देश में ऐसे कितने ही रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में भीग रहे होंगे, खेती कर रहे होंगे और शाम को रोटी मिल जाए इसके लिए मेहनत में लगे होंगे.' उन्‍होंने कहा, 'इस पद पर चुना जाना न कभी मैंने सोचा था और न कभी मेरा लक्ष्‍य था लेकिन देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया.'

'इस पद पर रहते हुए संविधान की रक्षा करना और उसकी मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्‍य है. राष्‍ट्रपति पद पर मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है. मैं देश के लोगों को आश्‍वस्‍त करना चाहता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिन: की तरह मैं भी बिना भेदभाव के देश की सेवा में लगा रहूंगा. आप सभी को धन्‍यवाद.'

क्‍या बोले रामनाथ कोविंद

विपक्ष की साझा उम्‍मीदवार मीरा कुमार ने कहा, 'मैं बताना चाहूंगी कि जिस विचारधारा की लड़ाई लड़ने के लिए मैं इस चुनाव में शामिल हुई थी वह आज समाप्त नहीं हुई है. यह लड़ाई जारी रहेगी. सिद्धांतों की इस लड़ाई में देश के लोग खुद को सुरक्षित और संबल पाते हैं. देश में जातपात के खिलाफ, पारदर्शिता के लिए, धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ और प्रेस की आजादी के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. मैं कोविंद जी को उनकी जीत के लिए बधाई देती हूं और जिन्होंने मुझे वोट किया उनका भी धन्यवाद. सोनिया जी का खासतौर से धन्यवाद जिन्होंने मुझे उम्मीदवार बनाया.'

राष्‍ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को कुल 522 सांसदों ने वोट किया और इस तरह उन्‍हें 702044 वोट मिले. वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार को 367314 वोट मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद को राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है. पीएम ने मीरा कुमार को भी उनके चुनाव प्रचार और लोकतांत्रिक मूल्‍यों को बनाए रखने के लिए बधाई दी.

 
कोविंद 25 जुलाई को शपथ लेंगे. वैसे रामनाथ कोविंद का जीतना तय माना जा रहा था क्योंकि निर्वाचक कॉलेजियम में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को बहुमत प्राप्त है. इन चुनावों में निर्वाचन कॉलेजियम में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के मत का कुल मूल्य 5,49,408 है तो सभी राज्यों के विधायकों का मत मूल्य 5,49,495 है. इस तरह कुल मतों का मूल्य 10,98,903 है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान गत 17 जुलाई को हुआ था. मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

@4.00  रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुनाव जीते. बहुमत का आंकड़ा पार किया, वोटों की गिनती जारी, औपचारिक घोषणा 5 बजे होगी.
@3.25 राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में संसद भवन और 11 राज्यों में गणना के बाद राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 1,389 मत मिले, जिसका मूल्य 4,79,585 है और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 576 मत मिले जिसका मूल्य 2,04,594 है. 

पढ़ें: रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न, लोग गा रहे हैं- मेरे बाबा की भई सरकार

@2.40 राष्ट्रपति चुनाव : असम, अरुणाचल और आंध्र प्रदेश में रामनाथ कोविंद को 60, 683 वोट और मीरा कुमार को 22, 941 वोट मिले. रामनाथ कोविंद दरअसल, मीरा कुमार से आगे चल रहे हैं. 

@2.09: मोहल्ले में कोविंद के परिवार का रुतबा अचानक बढ़ गया है. प्यारे लाल के कपड़े की दुकान पर भी लोग अब मोलभाव कम करते हैं. आज उनके घर में जश्न है. लउआ टेंट हाउस से मंगवाकर पंडाल लगाया गया है. दोस्त और रिश्तेदार अड़ोसी पड़ोसी बधाई देने आ रहे हैं. 

@1.09 : रामनाथ कोविंद के परिवार वाले बहुत खुश हैं. NDTV से बातचीत में उन्होंने कहा कि जबसे घोषणा हुई है तबसे खुशी में कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. लोग हमें ज्यादा तवज्जो देने लगे हैं. युवाओं ने कहा कि हमने दिल्ली जाने के लिए नए कपड़े खऱीदे हैं. जल्द ही उनसे मिलेंगे. (देखें वीडियो)
 
ramnath family


@12.20 : रामनाथ कोविंद के कानपुर स्थित परौंख गांव  में जश्न का माहौल है. दरअसल, कोविंद की जीत तय मानी जा रही है. उनके घर परिवार में खुशियां मनाई जा रही हैं. वहां लोग इकट्ठे होकर गाना-बजाना कर रहे हैं. वे गा रहे हैं- मेरे बाबा की भई सरकार...
 
ramnath kovind house

@12.09- वोटों की गिनती का काम जारी है देखें यह तस्वीर
 
counting

@11.30 -सबसे पहले संसद भवन में डाले गए वोटों का बक्सा खुला है. उसके बाद राज्यों के वोटों की गिनती होगी. राज्यों का बक्सा Alphabatical ऑर्डर में खोला जाएगा, हालांकि यह महज एक औपचारिकता मात्र है
@ 11.16 - मीरा कुमार ने कहा- हमने अंतरआत्मा की आवाज सुनी है. हम इसी के लिए राजनीति में आए थे.
@ 11.02- राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.

यह भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद का वकालत से सियासत तक का सफर - जानें 5 बातें​

ऐसे हो रही है गिनती
  • 17 जुलाई को वोटिंग संसद और राज्यों की विधानसभाओं में हुई थी और अब सारे देश से मतपेटियां संसद भवन परिसर में पहुंच चुकी हैं. गुरुवार को वोटों की गिनती की शुरुआत होगी तो पहले उन मतपेटियों को खोला जाएगा, जिनमें संसद भवन में वोट पड़े थे. उसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों के वोट गिने जाएंगे.
  • संसद भवन में वोटों की गिनती के लिए 4 टेबल हैं, यानी 4 जगह पर एक साथ वोट गिने जाएंगे.
  • राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कुल साढ़े दस लाख वोट हैं और 8 राउंड की मतगणना होगी.
  • राष्ट्रपति चुने जाने के लिए कुल वोटों के आधे से एक वोट अधिक हासिल करना ज़रूरी है.
  • इस चुनाव में हर वोटर (सांसद और विधायक) को एक से अधिक पसंद बतानी होती हैं. यानी पहली पसंद, दूसरी पसंद इत्यादि.
  • मतगणना के वक्त पहले वोटरों के पहली पसंद को जोड़ा जाता है. फिर अगले राउंड की गिनती शुरू होती है, जिसमें वोटरों की
  • दूसरी, तीसरी पसंद को गिना जाता है.
यह भी पढ़ें: मीरा कुमार जीतें या रामनाथ कोविंद, दलित राष्ट्रपति बनने से हूं खुश: मायावती

VIDEO: रामनाथ कोविंद दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं
राष्ट्रपति के चुनाव में कोई व्हिप जारी नहीं होता है और इसलिए सांसद और विधायक किसी भी उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं. सासंदों और विधायकों की ताकत को देखते हुए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सात लाख से अधिक वोट मिलेंगे और उन्हें जीतने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com