गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव से पहले आप के दो नेता कांग्रेस में शामिल

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में आप नेता कुलभूषण सिंह और पार्टी महासचिव लखवीर सिंह कांग्रेस में शामिल हुए

गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव से पहले आप के दो नेता कांग्रेस में शामिल

पंजाब के गुरदासपुर में आप के दो नेता सीएम अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.

खास बातें

  • कहा- लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही आप
  • मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दोनों नेताओं का स्वागत किया
  • गुरदासपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव 11 अक्तूबर को
पठानकोट:

गुरदासपुर लोकसभा सीट पर 11 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के दो नेता शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में आप नेता कुलभूषण सिंह और पार्टी महासचिव लखवीर सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें : विनोद खन्ना के निधन से खाली हुए गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी

आप के दोनों नेताओं ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी छोड़ी है क्योंकि यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही. मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि दोनों नेता पार्टी को मजबूत करेंगे और गुरदासपुर से पार्टी के उम्मीदवार सुनील जाखड़ की शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com