महाराष्ट्र: महाशय! 9 बजे तक हमारे साथ बैठे थे, फिर फोन कर लिया स्विच ऑफ- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने राजभवन का दुरुपयोग किया है और जिस तरह रात के अंधेरे में सरकार बनाई गई है ये पाप है.

महाराष्ट्र: महाशय! 9 बजे तक हमारे साथ बैठे थे, फिर फोन कर लिया स्विच ऑफ- संजय राउत

महाराष्ट्र सरकार 2019: संजय राउत ने कहा कि ये छत्रपति शिवाजी के मूल्यों का अनादर है.

खास बातें

  • संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और अजित पावर पर किया हमला
  • सुबह करीब 8 बजे ली देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ
  • महाराष्ट्र से हटाया गया राष्ट्रपति शासन
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत की तस्वीर रातोंरात बदल गई. यहां बीजेपी (BJP) ने एनसीपी (NCP) के साथ मिलकर सरकार बना ली. इधर सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी शिवसेना-कांग्रेस ने इसे अपने साथ किया गया धोखा बताया है.  शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजित पवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अजित ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है. संजय ने कहा, '' महाशय! 9 बजे तक हमारे साथ बैठे थे. उसी वक्त हमें उनकी बॉडी लैंग्वेज बदली-बदली लग रही थी. नजर मिलाकर बात नहीं कर रहे थे और फिर अचानक से गायब हो गए. उनका फोन भी स्विच ऑफ हो गया.''

अजित पवार का बीजेपी को समर्थन करना उनका निजी फैसला, NCP शामिल नहीं : शरद पवार

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने राजभवन का दुरुपयोग किया है और जिस तरह रात के अंधेरे में सरकार बनाई गई है ये पाप है. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने महाराष्ट्र की जनता और छत्रपति शिवाजी के मूल्यों का अनादर किया है. 

राउत ने कहा कि इस पूरे मामले पर वे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि सुबह दो बार उद्धव ठाकरे की शरद पवार से बातचीत भी हो चुकी है. हालांकि शरद पवार ने भी कहा है कि ये पूरी एनसीपी का निर्णय नहीं है ये अजित पवार का व्यक्तिगत का निर्णय है. 

इधर देवेंद्र फडणवीस ने ली शपथ उधर महाराष्ट्र से हटा दिया गया राष्ट्रपति शासन, अधिसूचना हुई जारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह करीब 8 बजे मुख्यमंत्री पद की और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. राज्य से राष्ट्रपति शासन भी हटा दिया गया है. 
VIDEO: देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ, अजित पवार बने डिप्टी सीएम